
इंदौर में आयकर विभाग और ईडी द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके तहत शहर में टीनू संघवी समेत अन्य बिल्डरों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। सुबह 6 बजे से शहर के तमाम ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, टैक्स चोरी की शिकायतों के आधार पर रेड की गई है।
इन लोगों के ठिकानों पर IT रेड
- वास्तु ग्रुप के भूपेश संघवी
- शुभम लाभम ग्रुप के सुमत, मंगल, पप्पू सत्यनारायण मंत्री
- एचडी वायर्स ग्रुप के दिलीप जैन
- Dev’s बेकरी
- रजत ज्वैलर्स
जानकारी के मुताबिक, करीब डेढ़ सौ विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों ने शनिवार सुबह 6:00 बजे सभी ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। बताया जा रहा है कि, सभी के खिलाफ जमीनों में ब्लैक मनी निवेश, बेनामी संपत्ति और टैक्स चोरी की शिकायतें मिलीं थीं। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
#इंदौर: #आयकर_विभाग की बड़ी कार्रवाई के तहत में आज टीनू संघवी समेत अन्य बिल्डरों के ठिकानों पर छापे। देखें #वीडियो@Dial100_MP #ITRaid #incometax #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ki6hmxqHTo
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 15, 2022
टीनू संघवी का विवादों से है पुराना नाता
टीनू संघवी का विवादों से पुराना नाता रहा है। जनवरी 2021 में जिला प्रशासन ने उन्हें भू माफिया घोषित करते हुए कार्रवाई की थी। जिसके बाद से वह कुछ समय तक फरार चल रहे थे। माफिया अभियान के तहत उनसे कई जमीनें भी छीनी जा चुकी हैं।
वहीं लाभम ग्रुप का नाम भी सामने आया है, जो मुख्य तौर पर सुमित मंत्री का ग्रुप है। दो सालों में कई बड़े प्रोजेक्ट एक साथ लाए जाने के बाद से ही यह आयकर विभाग की नजरों में थे। वे पहले भी आयकर की जांच के दायरे में आ चुके हैं।
रियल एस्टेट फर्म के ठिकानों पर IT रेड
आयकर विभाग ने पिछले दिनों भी रियल एस्टेट फर्म के विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे थे। इस दौरान दिल्ली, लखनऊ, गुड़गांव, चंडीगढ़ सहित देशभर में कंपनी के ऑफिस और अधिकारियों के घर सहित 45 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे थे। इस रेड में आयकर विभाग ने करोड़ों रुपए की राशि जप्त की थी।
मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…