
भोपाल। बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। सुबह 6 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई भोपाल के साथ ही महू और मंडीदीप में भी चल रही है। ग्रुप के मालिक सुनील बंसल और अनिल बंसल के यहां शुक्रवार सुबह विभाग की टीम पहुंची। कंपनी एजुकेशन, रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी सहित अन्य सेक्टर में काम कर रही है।
रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची टीम
छोपमारी के लिए इनकम टैक्स की टीमें रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची थीं। ये सभी गाड़ियां इंदौर के नंबर की है।
इस वजह से की गई कार्रवाई
भोपाल के वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (पहले हबीबगंज कहलाता था) के डेवलपमेंट का काम भी बंसल ग्रुप कर रहा है। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह देश के गिने-चुने रेलवे स्टेशनों में एक है। इसके अलावा हाल ही में उन्हें मध्यप्रदेश के दो और बड़े प्रोजेक्ट मिले थे। इनमें कोलार 6 लेन और रातापानी अभ्यारण रोड प्रोजेक्ट शामिल है। जिसके चलते यह कार्रवाई किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
#भोपाल: #बंसल_ग्रुप पर #इनकम_टैक्स की कार्रवाई जारी, रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगी गाड़ियों से आई टीम। देखें #वीडियो#BansalGroup #PeoplesUpdate #IncomeTax #Raid pic.twitter.com/uhd4qGZVXF
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 18, 2022
पहले भी हो चुकी है छापेमार कार्रवाई
इनकम टैक्स की टीम ने पहले भी बंसल ग्रुप के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ग्रुप ने आयुष्मान अस्पताल को टेकओवर किया था, जिसे अब बंसल हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता है। उस समय इनसे जुड़े दो डॉक्टरों के ठिकानों पर भी टीम ने छापेमारी की थी। बंसल ग्रुप के मालिक अनिल बंसल और सुनील बंसल हैं।