राष्ट्रीय

सपा नेता अबू आजमी के करीबी आभा गणेश गुप्ता के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई, 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के करीबी गणेश गुप्ता और उनकी पत्नी आभा गुप्ता के ठिकानों पर मंगलवार को आयकर विभाग ने छापमार कार्रवाई की है। सूत्रों का दावा है की यह छापेमारी बेमानी संपत्ति के संदर्भ में है। अबू आजमी समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष हैं। जबकि, आभा गुप्ता अबू आजमी के करीबी और सपा के महासचिव रहे गणेश गुप्ता की पत्नी हैं। गणेश गुप्ता का निधन हो चुका है। आभा गुप्ता की कंपनियों से जुड़े ठिकानों पर भी ये छापामार कार्रवाई की गई है।

इन शहरों में कार्रवाई

आयकर विभाग ने कोलाबा में कमल मेंशन में भी छापेमारी की है। बता दें कि यहां आभा गुप्ता और अबू आजमी का दफ्तर स्थित है। इसके अलावा मुंबई, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में छापामार कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election 2022 : Dimple Yadav ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए भरा पर्चा, मुलायम सिंह को किया याद

आयकर विभाग ने वाराणसी में विनायक निर्माण लिमिटेड कंपनी के परिसर में भी छापेमारी की है। आरोप है कि आभा गुप्ता द्वारा कंपनी में भारी बेनामी निवेश किया गया है। इसके अलावा विनायक रियल स्टेट ग्रुप भी आईटी के रडार पर है। आईटी ने कोलकाता में हवाला कारोबारियों के यहां छापेमारी की है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : मिजोरम में पत्थर खदान ढही, अब तक 8 मजदूरों के शव बरामद; 4 अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button