ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP News : ओरछा में यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल पर IT की रेड, दस्तावेजों की जांच कर रहे अधिकारी

ओरछा। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। आईटी टीम ने गुरुवार सुबह यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल पर दबिश दी है। आयकर विभाग ने सुबह करीब 5 बजे यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पर कार्रवाई शुरू की। इनकम टैक्स के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे है।

दस्तावेजों की जांच कर रहे अधिकारी

यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की देश में अलग-अलग जगह ब्रांच है। इसकी एक ब्रांच ओरछा के तिगेला में स्थित है। आयकर की टीम ने शिकायत मिलने के बाद गुरुवार सुबह (19 अक्टूबर) हॉस्पिटल की ओरछा ब्रांच पर छापेमार कार्रवाई की। जिसके बाद से पूरे जिले में हडकंप मच गया है।

पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल के बंद कमरों में दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने पूरा अस्पताल सील कर दिया। अधिकारियों ने जांच पूरी होने के बाद घटनाक्रम के बारे में बताने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- ट्राइडेंट ग्रुप के विदेशी लेनदेन में बढ़ी ईडी की दिलचस्पी!

संबंधित खबरें...

Back to top button