भोपालमध्य प्रदेशव्यापार जगत

कोरोना के बाद आयकर कलेक्शन ट्रैक पर लौटा, 20 प्रतिशत इजाफा हुआ तो 5,200 करोड़ रिफंड लौटाया

15 दिसंबर आयकर एडवांस की तीसरी किस्त जमा करने की अंतिम तारीख

भोपाल। कोरोना के बाद आयकर कलेक्शन पटरी पर लौटने लगा है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में मप्र-छत्तीसगढ़ में टैक्स के नेट कलेक्शन में 20 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज हुई है। 16 हजार करोड़ टैक्स का नेट कलेक्शन हुआ है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 13,300 करोड़ था। आयकर एडवांस की तीसरी किस्त 15 दिसंबर तक जमा होने के बाद इस आंकड़े में और इजाफा होने की संभावना है। इधर, विभाग ने चालू वित्त के दौरान मप्र-छग में 5,222 करोड़ रुपए का रिफंड भी जारी किया है, जोकि पिछले साल की तुलना में 88 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें मप्र में 3,667 करोड़ और छग में 1555 करोड़ रुपए शामिल है।

31,300 करोड़ का टारगेट दिया

आयकर विभाग के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर (मप्र-छग) मोहनीश वर्मा ने मंगलवार को चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा के दौरान चालू वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मप्र-छग आयकर को 31,300 करोड़ का टारगेट दिया गया था। पिछले वर्ष 2021-22 की इसी अवधि की तुलना में चालू वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान टैक्स के सकल संग्रहण में करीब 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 15 दिसंबर तक एडवांस टैक्स की तीसरी किस्त जमा होने के बाद टारगेट 75 फीसदी से ज्यादा हो जाएगा। उन्होंने करदाताओं से तीसरी किस्त का भुगतान करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभागीय अधिकारी बड़े टैक्सपेयर्स के साथ लगातार संवाद भी कर रहे हैं।

133 के तहत फिर शुरू होंगे सर्वे

वर्मा ने बताया कि आयकर अधिनियम की उपधारा 133 ए के तहत व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सर्वे फिर शुरू होगा। सर्वे में पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जाएगी। इसलिए इसका अधिकार प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के पास रहेगा। तीन साल पहले रेंज अफसर के पास सर्वे के अधिकार हुआ करते थे। वहीं, डीजी इन्वेस्टिगेशन को भी सर्च के साथ सर्वे की कार्रवाई का अधिकार था। हालांकि, उनके पास यह अधिकार अभी भी है।

एक साल में बढ़े 5 लाख रिटर्न दाखिल करने वाले

प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त मोहनीश वर्मा ने बताया कि मप्र -छग में आईटीआर दाखिल करने वालों की संख्या में 5 लाख का इजाफा हुआ है। अब यह संख्या 35 लाख हो गई है। हालांकि, इनमें से कितने लोग आयकर भरते हैं, यह बताना मुश्किल है।

इस साल मीडिया की सुर्खियों में सबसे आगे रही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट, SBI दूसरे नंबर पर : विजिकी न्यूजमेकर्स की रिपोर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button