
इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहाडी फॉल पर खजराना के कुछ युवक पिकनिक मनाने शनिवार को गए थे। यहां पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक 6 बहनों का इकलौता भाई था। ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा कई घंटों के रेस्क्यू के बाद दोनों के शवों को पानी के अंदर से निकाला गया।
सेल्फी लेते समय फिसला पैर
थाना प्रभारी अजय गुर्जर के अनुसार, शनिवार को खजराना थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ दोस्त पिकनिक मनाने इंदौर के समीप खुडै़ल थाना क्षेत्र के मोहाडी फॉल गए थे, जहां पर अचानक से सेल्फी लेते समय मोईन जोकि फर्स्ट ईयर का छात्र बताया जा रहा है। उसका पैर फिसलने से वह पानी में जा गिरा, जहां पर उसका दोस्त इरफान और अनस भी उसके साथ था। तीनों गहरे पानी में जाने के बाद वह निकल नहीं पाए।
रेस्क्यू कर शवों को पानी से निकाला
इसके बाद पुलिस द्वारा एसडीआरएफ को इस पूरे मामले की जानकारी दी। कई घंटों की मेहनत के बाद इरफान और अनस को बचा लिया गया, लेकिन मोईन गहरे पानी में डूब गए। जिससे उसकी मौत हो गई। रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे रेस्क्यू करके शव को पानी से बाहर निकाला गया।
#इंदौर : छात्र पिकनिक मनाने गए थे मोहाडी फॉल, डूबने से एक की मौत, #SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर शव को पानी से निकाला बाहर, देखें VIDEO@MPPoliceDeptt #PeoplesUpdate #Student @comindore #MPNews pic.twitter.com/0cIVnjTDLx
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 2, 2023
6 बहनों की ईद की खुशी मातम बदली
छात्र मोईन अपनी 6 बहनों का इकलौता भाई था, जिसकी इस हादसे में मौत हो गई। सभी ईद के बाद पिकनिक मनाने गए थे।
(इनपुट – हेमंत नागले)