
इंदौर। पहली बारिश में शहर तरबतर हो गया। महज 2 घंटे की बारिश ने शहर की कई सड़कों को जलमग्न कर दिया। वहीं छोटा बांगड़दा स्थित वेंकटेश विहार में लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया। रहवासियों द्वारा नगर निगम पार्षद को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर वार्ड नंबर 16 के पार्षद मुकेश सोनाली धाकड़ सहित नगर निगम के अधिकारी पहुंचे, लेकिन पानी की समस्या को तुरंत हल करना नामुमकिन था। जबकि, शहर के कई इलाकों में बारिश से सड़कें तालाब में बदल गई।
#इंदौर : महज 2 घंटे की बारिश में शहर की कई सड़कें हुई जलमग्न, छोटा बांगड़दा रोड की वेंकटेश विहार कॉलोनी में घरों के अंदर भरा पानी, देखें #VIDEO #Rain #Indore @advpushyamitra #IndoreNagerNigam #MPWeatherUpdate #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/WpBRo0qWX7
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) June 22, 2023
हरसिद्धि से मोती तबेला तक वाहन चलना दूभर
वहीं दूसरा दृश्य हरसिद्धि इलाके से मोती तबेला का है, जहां पर सड़कों पर इतना पानी भर गया था कि दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन को चलने के लिए सड़कें नहीं दिखाई दे रही थी। पानी से कई इलाकों में सड़कें तालाब बनी हुई थी। यातायात बाधित दिखाई दे रहा था।
#इंदौर में बदला मौसम का मिजाज : कई दिनों की तपिश के बाद लोगों को मिली राहत, शहर के कई इलाकों में हो रही #बारिश ; देखें #VIDEO#WeatherUpdate #MPWeatherUpdate #Rain #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/IKiyHsgbSu
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) June 22, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)