ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में पुलिस को दौड़ा-दौड़कर पीटा, डीजे बंद कराने पहुंची थी डायल 100, शराबियों ने किया हमला

ग्वालियर में शराबियों ने पुलिस जवानों को जमकर पीटा। गुरुवार देर रात पुलिस रामदास बंद कराने के लिए घाटी पर पहुंची थी। जहां नशे में धुत 8 से 10 युवकों ने डायल 100 पर तैनात जवानों पर हमला बोल दिया। डायल 100 के चालक समेत अन्य पुलिस कर्मियों दौड़ा-दौड़कर पीटा। पुलिस बल ने इधर-उधर दौड़कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस बल के मौके पर पहुंचने से पहले हमलावर मौके से भाग गए।

ये भी पढ़ें: Boyfriend के जेल जाते ही प्रेमिका ने दिया बेटे को जन्म; शादी से मुकरा 2 बच्चों का पिता, लिव-इन में रह रहे थे दोनों

नशे में डांस कर हंगामा कर रहे थे युवक

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात को क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी कि तेज अवाज में डीजे बज रहा है। जिसमें कुछ युवक हंगामा कर रहे हैं। पुलिस कंट्रोल रूम से प्वाइंट मिलते ही डायल 100 में तैनात प्रधान आरक्षक गिरीश पाल, आरक्षक जितेंद्र गुर्जर व पायलट धर्मेंद्र सिंह तोमर डीजे बंद करने के लिए मौके पर पहुंचे। यहां पर कुछ युवक डीजे पर नशे की हालत में डांस कर हंगामा कर रहे थे। पुलिस जवानों ने उन्हें समझाना चाहा तो वह बहस करने लगे।

डायल 100 में की तोड़फोड़

डीजे बंद होते ही 8-10 युवक पुलिस से उलझने लगे और पुलिस के जवानों को उलटा धौंस देने लगे। पुलिस द्वारा डीजे जब्त करने की कार्रवाई के दौरान युवकों ने सरियों और डंडों से पुलिस बल पर हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों दौड़ा-दौड़कर पीटने लगे। हमलावरों ने डायल 100 की तोड़फोड़ कर दी और चालक का सिर फोड़ दिया। ये लोग हमला करने के बाद मौके से भाग गये। पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

इंदरगंज थाना पुलिस ने आमखो निवासी धर्मेंद्र तोमर की रिपोर्ट राहुल व भूपेंद्र के अलावा 9 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अन्य हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button