ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चुनावी साल में नए पते पर शिफ्ट हुआ आप का प्रदेश कार्यालय, कांग्रेस और बीजेपी की तर्ज पर पॉश इलाके में पहुंचा दफ्तर

भोपाल । प्रदेश में तीसरी ताकत के तौर पर उभरने का सपना देख रही आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय का ठिकाना बदल गया है। आप ने किराए पर नया कार्यालय राजधानी के पॉश एरिया अरेरा कॉ़लोनी में लिया है। ई-4/323 अरेरा कालोनी के पते वाला नया कार्यालय, पुराने कार्यालय से लगभग तीन गुना बड़ा और ज्यादा सुविधाजनक है। पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी सभी गतिविधियां इसी दफ्तर से संचालित करेगी। आज नए कार्यालय का उद्घाटन पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर किया। अब तक सुभाष नगर रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक स्थित पार्टी का पुराना दफ्तर एक पुरानी बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर संचालित हो रहा था। भोपाल में बीजेपी का प्रदेश कार्यालय सात नंबर स्थित पुराने आरटीओ ऑफिस और कांग्रेस का प्रदेश कार्यालय शिवाजी नगर में है, जो पॉश इलाके में आते हैं। अरेरा कॉलोनी में आने के बाद आप भी इसी लिस्ट में शामिल हो गई है।

चुनावी साल में तेजी से बदल रही आप

विगत दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के भोपाल प्रवास के बाद आप की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था। प्रदेश में चुनावी तैयारी को गति देने के लिए 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले पंकज सिंह को हटाकर सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल को नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया।  रानी ने अध्यक्ष का पद संभालते ही एक सप्ताह के भीतर 2 डजार 600 से ज्यादा पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। ये सभी नियुक्तियां अभी ब्लॉक स्तर तक की गई हैं। अब पार्टी अगले चरण में गांव, सर्किल और बूथ लेवल तक नियुक्ति करेगी। गौरतलब है कि पार्टी ने पिछली बार भी प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाए थे लेकिन सभी  प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button