अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पाकिस्तान : इमरान ने खाई कसम, घर पर छापा मारने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई

इंटरनेश्नल इेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Ex Cm) अपने आवास पर छापा मारने और इस दौरान उनके समर्थकों को बुरी तरह पीटने वाले सुरक्षाकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने इन सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की कसम ली है।

बता दें कि शनिवार को इमरान खान तोशखाना मामले में कोर्ट में पेशी के चलते इस्लामाबाद में थे। इस दौरान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के 10,000 से ज्यादा हथियारबंद पुलिसकर्मी उनके जमां पार्क स्थित मकान पर पहुंचे और उनके दर्जनों समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि उसे इमरान के मकान से हथियार और पेट्रोल बम मिले हैं।

भारी हथियारों के साथ पहुंची थी पुलिस

शनिवार को पुलिस ने खान के आवास में प्रवेश करने के लिए भारी हथियारों का उपयोग किया। खान की पत्नी बुशरा बीबी उस वक्त मकान में मौजूद थीं। 70 वर्षीय इमरान ने कहा कि मैं चादर और चाहरदीवारी (बुर्का और घर) की मर्यादा का उल्लंघन किए जाने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा- ‘मेरे मकान पर हमला, तो सबसे पहले अदालत की अवमानना है।’ पुलिस ने बिना तलाशी वारंट के मेरे आवास पर छापा मारा।

किस कानून के तहत तोड़ा दरवाजा और पेड़

इमरान ने कहा-  सहमति बनी थी कि हमारे लोगों में किसी एक व्यक्ति के साथ एसपी तलाशी वारंट को तामील करेंगे, क्योंकि हमें पता था कि ऐसा नहीं होने पर वे खुद चीजें वहां रख देंगें, और ऐसा ही हुआ। खान ने प्रशासन से सवाल किया कि उन्होंने किस कानून के तहत मकान का दरवाजा तोड़ा, पेड़ उखाड़े और मकान के भीतर घुसे। सबसे बुरी बात यह है कि मेरी इस्लामाबाद रवानगी के बाद मकान पर छापा मारा गया। खान ने कहा- बुशरा बीबी बेहद निजी गैर-राजनीतिक व्यक्ति हैं… उस वक्त मकान में अकेली थीं। चाहरदीवारी की शुचिता भंग करने और कार्यकर्ताओं तथा घर के कर्मचारियों के साथ हिंसा का मामला अदालत में उठाया जाएगा। इस बीच, लाहौर पुलिस ने रविवार को खान और उनकी पार्टी के 1,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों में दो मामले दर्ज किए हैं। अब खान के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है।

यह भी पढ़ें इमरान को गिरफ्तार करने लाहौर पहुंची पुलिस, घर से गायब हुए पाक के पूर्व पीएम; IG ने कहा- गिरफ्तार तो करेंगे

सरकार कानूनी टीम से सलाह लेगी

इमरान द्वारा कानूनी कार्यवाही किए जाने के सवाल पर पाकिस्तान में आंतरिक मामलों के मंत्री राणा सनाउल्ला ने कहा- सरकार कानूनी टीम से सलाह लेगी कि क्या खान की पार्टी को प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। सनाउल्ला ने कहा- जमां पार्क (इमरान का घर) में आतंकवादी छिपे हुए थे। इमरान खान के आवास से हथियार, पेट्रोल बम आदि बरामद हुए हैं, जो पीटीआई को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। पीटीआई को प्रतिबंधित संगठन घोषित करने की सरकार की योजना के संबंध में मंत्री ने कहा- ‘प्राथमिक रूप से किसी पार्टी को प्रतिबंधित घोषित करना न्यायिक प्रक्रिया है। लेकिन, हम इस मुद्दे पर अपनी कानूनी टीम से सलाह करेंगे।

संबंधित खबर : इमरान खान के काफिले की गाड़ी पलटी : तोशाखाना केस में पेशी के लिए इस्लामाबाद जा रहे थे, बोले- मुझे गिरफ्तार करने की साजिश

संबंधित खबरें...

Back to top button