अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

एक-एक कर जिंदा जले 38 लोग… ब्राजील में ट्रक की टक्कर के बाद धू-धू कर जली बस, कार भी टकराई; कई घायल

इंटरनेशनल डेस्क। ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसा मिनस गेरैस के तेओफिलो ओटोनी शहर के पास हुआ। इस हादसे में एक कार भी बस से टकराई, लेकिन उसमें सवार तीन लोग सुरक्षित बच गए। वहीं साओ पाउलो से रवाना हुई बस में 45 यात्री सवार थे।

कैसे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा राजमार्ग बीआर-116 पर भारतीय समयानुसार शनिवार अलसुबह करीब 4 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, बस का टायर फटने से ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और बस ट्रक से जा टकराई। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि एक बड़ा पत्थर (ग्रेनाइट ब्लॉक) बस से टकराया था। दोनों की आपस में टक्कर हो गई और धमाके के साथ बस में आग लग गई। हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है। घटनास्थल से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुचली हुई कार के ऊपर ट्रक चढ़ा हुआ है, इसका पहिया कार की छत पर है।

हादसे पर राष्ट्रपति ने जताया दुख

मिनास गेरैस में हुए सड़क हादसे पर गवर्नर रोमेउ जेमा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। गवर्नर जेमा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, राज्य सरकार पीड़ितों की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और मिनास गेरैस सरकार को इस हादसे के बाद सक्रिय रहने का आदेश दिया गया है। यह हादसा क्रिसमस से ठीक पहले हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

राष्ट्रपति लूला ने भी इस दुर्घटना में मारे गए 30 से अधिक लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि इस त्रासदी में बचने वालों का स्वास्थ्य जल्द ही ठीक हो। उन्होंने दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के लिए शोक व्यक्त किया और उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इससे पहले, सितंबर में भी एक सड़क दुर्घटना में फुटबॉल टीम को ले जा रही एक बस पलट गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।

सड़क हादसों में 10 हजार लोगों की मौत

ब्राजील के परिवहन मंत्रालय के अनुसार, साल 2024 में अब तक सड़क हादसों में 10,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जो एक चिंताजनक आंकड़ा है। ये आंकड़े देश में सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर सवाल उठाते हैं।

सितंबर में ब्राजील में एक दुखद दुर्घटना हुई थी, जब कोरिटिबा क्रोकोडाइल्स फुटबॉल टीम को ले जा रही एक बस रियो डी जेनेरो में चैंपियनशिप मैच में भाग लेने के दौरान पलट गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई थी। हादसे के बाद, यह महत्वपूर्ण मैच रद्द कर दिया गया था, जिससे फुटबॉल प्रेमियों और टीम के लिए एक गहरी निराशा का माहौल बन गया था।

ये भी पढ़ें- कुवैत में पीएम मोदी : कथकली डांस के साथ जोरदार स्वागत, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती

संबंधित खबरें...

Back to top button