
मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को हित में बड़ा फैसला लिया है। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का कहना है कि युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश में डिजिटल और स्किल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
यहां होगी डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना
छात्रों के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए उज्जैन में डिजिटल और भोपाल में स्किल विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने फैसला लिया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसकी स्थापना की जाएगी। बता दें कि देश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी केरल में स्थापित है।
ये भी पढ़ें : जबलपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, रेत कारोबारी के बेटे का अपहरण कर मांगी 15 लाख की फिरौती
युवाओं के रोजगार पर फोकस
मंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले। उन्होंने नई शिक्षा नीति को रोजगार परक भी बताया। इसलिए प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग इस तरह का नवाचार कर रहा है। सीएम शिवराज भी चाहते हैं कि उच्च शिक्षा विभाग में नवाचार हो, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।
क्षेत्रीय भाषाओं में मिलेगी शिक्षा
उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मोहन यादव ने कहा कि डिजिटल और स्किल विश्वविद्यालय के माध्यम से घर-घर तक शिक्षा को पहुंचाना आसान होगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।
ये भी पढ़ें : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा एलान, MP के नए DGP के नाम पर लगाई मुहर