सुरजपुर। छत्तीसगढ़ के सुरजपुर जिले में नदियों से रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। नदियों से बड़े पैमाने पर रेत के अवैध उत्खनन से नदियों का अस्तित्व संकट में नजर आ रहा है। वहीं पुल के पिलर के बगल से रेत उत्खनन के कारण करोड़ों रुपए लागत के पुल का अस्तित्व भी खतरे में हैं।
ग्रामीणों की बार-बार शिकायत के बावजूद रेत माफियाओं के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार जारी रहने से खनिज विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है।
भाजपा सरकार पर संरक्षण के लग रहे आरोप
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के समय भाजपाई बघेल सरकार पर माफियाओं को सरंक्षण देने के आरोप लगाते रहे थे। लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद भी रेत से लेकर तमाम अवैध कारोबार जारी रहने से अब कांग्रेसी भाजपा सरकार को घेरने में लगे हैं।
पुल के पिलर हो रहे डैमेज
नदियों पर बने पुल के नीचे से रेत का अवैध उत्खनन जारी रहने से पुल के पिलर के नीचे का हिसा डैमेज हो रहा है। जिससे पुल के अस्तित्व पर भी संकट छाने लगा है। अब देखना है कि प्रशासन की नींद कब खुलती है।