Uncategorizedताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

स्मगलर के पास मिली 5 लाख 85 हजार की अवैध शराब, महंगे ब्रांड की मदिरा देखकर अफसर भी चौंके, कार से कर रहा था तस्करी

भोपाल । प्रदेश की राजधानी में इन दिनों अवैध शराब के तस्कर आबकारी महकमे के निशाने पर हैं। अब तक भोपाल में अधिकांश कार्रवाई लोकल पुलिस के द्वारा की जाती थी, लेकिन यह संभवत: पहला अवसर है जब आबकारी अमला ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। शनिवार देर रात भी भोपाल के आबकारी अमले ने एक कार की घोराबंदी कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 लाख 85 हजार रूपए की अवैध विदेशी शराब बरामद की। आबकारी के दल ने एक कार भी जब्त की है, जिसके जरिए स्मगलिंग की जा रही थी। विगत सात दिनों से जारी छापेमारी में आबकारी अमला भोपाल से लाखों की अवैध शराब पकड़ चुका है।

ऐसे आया गिरफ्त में स्मगलर

भोपाल के सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा को मुखबिर के जरिए जानकारी लगी थी कि, उदय सिंह राजपूत नाम का एक शख्स अपनी कार में महंगे ब्रांड की शराब रखे हुए हैं। जानकारी लगते ही आबकारी विभाग का दल लालघाटी स्थित चार्टर्ड बस स्टैंड पर पहुंचा और वहीं खड़ी टाटा जेस्ट कार नंबर MP 04 TB 2256 की तलाशी ली। इस कार में उदय सिंह राजपूत बैठा हुआ था। अमले को देखते ही वह कार स्टार्ट कर भागने लगा।  आबकारी दल ने कार को रोका और तलाशी ली।  इस दौरान डिक्की में रखी हुईं विभिन्न ब्राण्ड की 27 पेटी महंगी विदेशी शराब मिली। इस शराब की कुल मात्रा 264  बल्क लीटर है। 5 लाख 85 हजार कीमत की इस अवैध शराब को बरामद कर आरोपी के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत मामला कायम किया गया है। इसके साथ ही आरोपी से पूछताछ के दौरान इस काले कारोबार में शामिल अन्य लोगों की जानकारी भी हासिल हुई है।

शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराब तस्करों पर अक्सर कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाती थी और आबकारी अमला सक्रिय नहीं दिखता था।  बीते एक सप्ताह की बात करें तो अब आबकारी अमला एकाएक एक्टिव नजर आ रहा है, विगत 13 तारीख को अमले ने कड़ी मशक्कत के बाद जगन्नाथ जाट नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाख रूपए कीमत की अवैध देसी और विदेशी मदिरा बरामद की थी। इससे पहले 11 मई को भी राम छबीले नाम के तस्कर को गिरफ्तार कर बीस हजार की अवैध शराब बरामद की थी। इसके अलावा भोपाल के होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट की भी चेकिंग के दौरान अवैध मदिरापान के कुल 15 प्रकरण बनाए गए हैं। भोपाल के सहायक आयुक्त आबकारी दीपम रायचुरा के मुताबिक भोपाल में अवैध शराब के साथ साथ अवैध मदिरापान पर सख्ती से कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें – बॉट्स की सायबर वर्ल्ड में बढ़ती ताकत, इंटरनेट का 47% ट्रैफिक इसी की वजह से

संबंधित खबरें...

Back to top button