भोपालमध्य प्रदेश

सामूहिक दुआ के बाद इज्तिमे का हुआ समापन, 5 हजार जमातें आईं; 10 लाख से ज्यादा लोग जुटे

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी में चल रहे इज्तिमा का सोमवार को सामूहिक दुआ के बाद समापन हो गया है। सुबह 9.28 बजे मौलाना साद ने दुआ की, तो लाखों हाथ उनके साथ उठे। 29 मिनट तक दुआ हुई। बताया जा रहा है कि इज्तिमा में 5 हजार जमातों ने शिरकत की। यहां 10 लाख से ज्यादा लोग जुटे। वहीं, इज्तिमा खत्म होने के बाद लाखों लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर रवाना हो गई है। जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई है। खासकर पुराने शहर के इलाकों में भारी वाहनों की एंट्री नहीं है।

ये दुआ हुई ?

ऐ अल्लाह, सारी दुनिया को इल्म के नूर से रौशन कर दे। सारी कायनात में अमन, सुकून, भाईचारे की हवाएं चला दें। इस शहर, सूबे, मुल्क को कामयाबी, तरक्की की बुलंदियां बख्श दे। दुनिया के हर इंसान को सच्चाई, ईमानदारी और हक पर चलने की आसानी फरमा दे। इज्तिमा में शिरकत करने वालों, इसके इंतजाम करने वालों, इसकी तैयारी में मदद करने वालों की तमाम जायजा हाजतों को पूरा कर दे। सारे आलम में आ रही तबाहियों से तमाम लोगों की हिफाजत फरमा।

दुआ से पहले ये तकरीर की

दुआ से पहले सुबह 9.21 बजे तक मौलाना साद ने तकरीर की। उन्होंने कहा- आज इंसान ने अपनी जरूरत को दुनिया के आसपास महदूद (सीमित) कर लिया है। जबकि, असल जिंदगी आखिरत के लिए तैयारी करने की है, उसे फिक्र नहीं है।

इस बार नहीं मिला नॉनवेज

देश के सबसे साफ शहरों की लिस्ट में भोपाल 6वें पायदान पर है, इसलिए इज्तिमे में सफाई को लेकर सीख दी गई। इज्तिमा में इस बार सिर्फ वेज खाना ही दिया गया। नॉनवेज खाने पर इज्तिमा कमेटी ने पाबंदी लगाई थी।

फायर टीम ने बड़ा चार्जिंग पॉइंट बनाया

इज्तिमे में नगर निगम की फायर टीम ने बड़ा चार्जिंग पॉइंट बनाया। फायर टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर रही। फायर एक्सपर्ट साजिद खान ने बताया कि इज्तिमा में बाहर से लोग शामिल हुए। ऐसे में उन्हें मोबाइल चार्ज करने के इंतजाम नहीं मिल पाते, इसलिए बड़ा चार्जिंग पॉइंट बनाया गया।

इज्तिमा स्थल पर नगर निगम ने बड़ा मोबाइल चार्जिंग पाॅइंट बनाया।

वहीं, इमरजेंसी लाइट, 50 अग्निशामक यंत्र, 6 फायर ब्रिगेड, 6 बुलेट फायर, पंप, जनरेटर और गाड़ियों के पंक्चर सुधारने के लिए भी इंतजाम किए गए।

विदेशी जमातें नहीं आईं

इज्तिमा के 75 साल (दो साल से आयोजन नहीं) के इतिहास में यह पहली बार हुआ, जिसमें विदेशों अमेरिका, रूस, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, नामिबिया, जर्मनी आदि देशों की जमात शामिल नहीं हुई। तमाम देशों में संक्रमित करने वाली बीमारियों को ध्यान में रखते हुए विदेशी जमातों को नहीं बुलाया गया है।

भोपाल में बसों की एंट्री के रूट भी बदले

  • सागर, छतरपुर, दमोह, रायसेन, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मिसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए ISBT की ओर आवागमन कर सकेंगी। ISBT से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर-उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का मार्ग खजूरी बाइपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैंड पर अपनी यात्रा समाप्त करेंगी। हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड की ओर आवागमन कर सकेगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा।
  • विदिशा की ओर से आने वाली यात्री बसें सूखी सेवानिया, चौपड़ा बायपास से भानपुर चैराहा भानपुर रोटरी पर समाप्त होंगी।
  • बैरसिया की ओर से आने वाली यात्री बसें गोलखेड़ी से तारासेवनिया, परवलिया रोड, मुबारकपुर बायपास, खजूरी बायपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी।

इज्तिमा के लिए हुए ये इंतजाम

  • भोपाल रेलवे स्टेशन से लेकर ईंटखेड़ी तक पुलिस के साथ वॉलंटियर्स व्यवस्था रही। इज्तिमा के आसपास 45 पार्किंग स्थल बनाए गए। यहां 5 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स तैनात रहे।
  • पंडाल में 3 हजार से ज्यादा डस्टबिन रहे। पूरे इज्तिमा में 7 हजार डस्टबिन रखे गए। सफाई में 5 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स जुटे रहे।
  • 6 किलोमीटर में सीवेज लाइन बिछाई गई। 6 सैप्टिक टैंक भी बनाए गए।
  • 5 फायर ब्रिगेड, 6 बुलेट फायर तैनात रहीं।
  • सुरक्षा और ट्रैफिक के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। मेन एंट्री गेट पर ही कंट्रोल रूम बनाया गया। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें भी तैनात रहीं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button