ताजा खबरराष्ट्रीय

आईआईटी मंडी ने ईजाद की तकनीक, गुब्बारे में हवा भरने से पता चलेगा कि डायबिटीज है या नहीं

IIT Mandi invented technology by filling air in balloon it will be known whether one has diabetes or not

बिलासपुर। आईआईटी मंडी ने एक नई डिवाइस तैयार की है, जिसकी मदद से डायबिटीज टेस्ट के लिए अंगुली से खून का सैंपल देने की जरूरत नहीं होगी। संदिग्ध मरीज गुब्बारे में हवा भरकर शुगर का लेवल पता कर सकते हैं। ये डिवाइस हार्ट बीट, ब्लड प्रेशर और खून में आॅक्सीजन की मात्रा का पता लगा सकती है। आईआईटी मंडी के शोधार्थियों ने एआई नॉन-इनवेसिव ग्लूकोमीटर नाम का नया डिवाइस बनाया है। डिवाइस में 8 सेंसर लगाए गए हैं, जो मरीजों की सांस में पाए जाने वाले बोलेटाइल आॅर्गेनिक कंपाउंड का पता लगाकर डायबिटीज होने का पता लगाता है।

550 मरीजों पर हुआ टेस्ट, 98% रिजल्ट मिला सही

आईआईटी की इस डिवाइस का हाल ही में बिलासपुर में स्थित एम्स के 550 मरीजों पर किया गया। डिवाइस ने मरीजों के सांस के सैंपल और डेटा इकट्ठा किए, जिसके परिणाम बेहतर आए। शोधकर्ताओं के अनुसार, यह नई डिवाइस 98 प्रतिशत कारगर साबित हुई। प्रोजेक्ट प्रमुख डॉ. वरुण दत्त ने बताया कि यह डिवाइस हेल्थ सेक्टर में कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस डिवाइस को आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है और भविष्य में यह ज्यादा बेहतर परिणाम देगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button