ताजा खबरराष्ट्रीय

IIT दिल्ली में छात्र ने किया सुसाइड : हॉस्टल रूम में लगाई फांसी, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट; इस साल का यह पांचवा मामला

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली में बीटेक फोर्थ ईयर के स्टूडेंट ने हॉस्टल रूम में फांसी लगा ली। 20 वर्षीय आयुष उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

शनिवार देर रात थाना किशनगढ़ में आईआईटी दिल्ली में एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने देखा कि, 20 वर्षीय आयुष आशना ने आईआईटी दिल्ली के उदयगिरी हॉस्टल में नायलॉन की रस्सी से लटककर आत्महत्या कर ली। वह बीटेक कर रहा था और आखिली वर्ष की परीक्षा दी थी। मौके पर पहुंची क्राइम टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। परिजनों को सूचना दी गई और धारा 174 सीआरपीसी के तहत पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इस साल का यह पांचवा मामला

इस साल इंजीनियरिंग छात्र की खुदकुशी का यह पांचवा मामला है। फरवरी में आईआईट बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी ने आईआईटी बॉम्बे के हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद आईआईटी मद्रास के तीन छात्रों ने सुसाइड कर लिया था।

  • आईआईटी मद्रास में बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र ने इसी साल मार्च में आत्महत्या कर ली थी।
  • 02 अप्रैल को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के एक पीएचडी छात्र ने तमिलनाडु के वेलाचेरी में अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी।
  • 21 अप्रैल 2023 की दोपहर आईआईटी मद्रास में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक स्नातक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में सुसाइड कर लिया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button