ताजा खबरराष्ट्रीय

महाकुंभ वाले IIT बाबा जयपुर में गिरफ्तार, तलाशी में मिला गांजा, जमानत पर किया रिहा; सुसाइड की दी थी धमकी

जयपुर। महाकुंभ से चर्चा में आए ‘आईआईटी बाबा’ अभय सिंह को पुलिस ने सोमवार को यहां गिरफ्तार कर लिया, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई। पुलिस के अनुसार अभय सिंह को शिप्रापथ थाना क्षेत्र में एक होटल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उसके पास मादक पदार्थ गांजे की एक पुड़िया मिली है।

सोशल मीडिया पर मिली थी सुसाइड की

दरअसल, थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार गोदारा ने बताया कि सोमवार को अभय सिंह के आत्महत्या करने की धमकी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने संबंधी सूचना पुलिस को मिली थी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने अभय सिंह की लोकेशन के आधार पर उसे एक होटल में पकड़कर उससे पूछताछ की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके पास मादक पदार्थ गांजे की एक पुड़िया बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

IIT बाबा ने कहा – मैं तो गांजे के नशे में था

पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल पार्क क्लासिक में ठहरे हुए अभय सिंह सुसाइड करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। आईआईटी बाबा ने अपने पास से एक गांजे की पुड़िया निकाली और पुलिस को दिखाया और कहा, ‘मैं तो गांजे के नशे में था। मैंने क्या कहा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है।’

पूरे मामले पर IIT बाबा ने कहा- थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है। किसी ने बोल दिया था बाबा सुसाइड करने वाले हैं। कोई अजीब से केस का बहाना लेकर आए थे। मैंने उनसे कहा अब इस प्रसाद पर केस करोगे तो कुंभ में इतने सारे लोग पीते हैं, सभी को गिरफ्तार करो। भारत के अंदर तो ये अंडरस्टुड है।

पुलिस के मुताबिक उनके पास से मिले गांजे का वजन 1.50 ग्राम था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। चूंकि गांजा अल्पमात्रा में था इसलिए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। फिलहाल इसका केस भी दर्ज कर लिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button