
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) आवेदन करेक्शन विंडो शुक्रवार को खोल दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर 26 सितंबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और परीक्षण शहर की प्राथमिकताओं जैसी डिटेल्स में बदलाव कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, ‘CAT आवेदन सुधार विंडो 26 सितंबर, शाम 5 बजे तक लाइव रहेगी।‘
एडमिशन प्रोसेस
CAT 2022 का आयोजन 27 नवंबर को होगा। कैट के पेपर में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल थिंकिंग से सवाल होंगे। कैट रिजल्ट जारी होने के बाद, IIM और अन्य बी-स्कूलों में एडमिशन के लिए दो स्टेप्स की प्रोसेस होगी।
- एनालिटिकल राइटिंग टेस्ट
- पर्सनल इंटरव्यू
इन विषयों पर आधारित सवालों के जवाब देना होगा
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA)
- डेटा इंटरप्रिटेशन
- लॉजिकल रीजनिंग
- वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC)
ये भी पढ़ें- NTA ने जारी किया CUET UG 2022 का रिजल्ट, 20,000 उम्मीदवारों ने हासिल किए 100% अंक; ऐसे करें चेक
टॉप IIM इंस्टीट्यूट
कॉमन एमिशन टेस्ट (CAT) की परीक्षा का आयोजन बिजनेस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होता है। जिसमें एडमिशन लेने वाले टॉप आईआईएम हैं- आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम कोलकाता, आईआईएम कोझीकोड, आईआईएम लखनऊ।
ये भी पढ़ें- JEE एडवांस्ड 2022 के परिणाम जारी, मुंबई के आरके शिशिर ने किया टॉप; ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
ऐसे एडिट करें आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
- CAT 2022″ लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म की जानकारी एडिट करें, यदि आवश्यक हो तो डॉक्यूमेंट्स को फिर से अपलोड करें।
- आखिरी में CAT 2022 आवेदन फॉर्म को सहेजें और जमा करें।
- डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।