
मुंबई। इस बार अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) के 14वें सीजन का आयोजन अबू धाबी के यास आइलैंड में 27 से 29 सितंबर तक होगा। यह तीसरा मौका है जब IIFA अबू धाबी में हो रहा है। इस बार यह तीन दिवसीय आयोजन पहले से कहीं ज्यादा भव्य और खास होने वाला है। इसमें भारतीय सिनेमा के पांच प्रमुख इंडस्ट्रीस हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम का उत्सव मनाया जाएगा।
IIFA 2024 की शुरुआत 27 सितंबर को IIFA उत्सवम से होगी, जहां दक्षिण भारतीय सिनेमा को समर्पित होगा। इसके बाद, 28 सितंबर को मुख्य IIFA अवॉर्ड्स नाइट में हिंदी सिनेमा के कलाकारों को अवॉर्ड्स दिया जाएगा। आयोजन के आखिरी दिन यानी 29 सितंबर को IIFA Rocks के साथ यह अपने अंतिम रंग में आएगा, जिसमें म्यूजिक, फैशन और एंटरटेनमेंट के तहत शानदार परफॉर्मेंस होंगे।
साउथ इंडस्ट्री के कलाकार बिखेरेंगे IIFA उत्सवम में जलवा
इस रंगारंग कार्यक्रम में IIFA उत्सवम के पहले दिन दक्षिण भारतीय सिनेमा की चार प्रमुख फिल्म इंडस्ट्री तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के सितारों के नाम होगा। इस दिन मेजबानी की बात करें तो, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए राणा दग्गुबाती और तेजा सज्जा, तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए सतीश और दिया मेनन, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए सुदेव नायर और पर्ल माने और कन्नड़ के लिए अकुल बालाजी और विजय राघवेंद्र स्टेज संभालेंगे। उत्सवम परफॉर्मर की बात करें तो प्रभु देवा, रॉकस्टार डीएसपी, शेन निगम, मालाश्री और राशी खन्ना जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
शाहरुख खान और करण जौहर करेंगे IIFA अवॉर्ड्स की मेजबानी
IIFA अवॉर्ड्स का मुख्य कार्यक्रम 28 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इसमें शाहरुख खान, करण जौहर और विक्की कौशल अपनी मजेदार होस्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। सिनेमा के इस महोत्सव वाली रात में शाहिद कपूर, कृति सेनन, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे जैसे सितारे अपनी शानदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर धमाल मचाएंगे। इन सबके बीच अभिनेत्री रेखा के परफॉर्मेंस को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
IIFA Rocks में संगीत और फैशन का धमाल
इस महोत्सव के आखिरी दिन, 29 सितंबर को IIFA Rocks के साथ यह महोत्सव का समापन होगा। इस दिन सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिषेक बनर्जी बतौर होस्ट नजर आएंगे। इनकी मेजबानी में शंकर-एहसान-लॉय, शिल्पा राव और यो यो हनी सिंह जैसे सितारे अपने म्यूजिकल एक्ट्स से धमाल मचाने वाले हैं।
IIFA के फाउंडर/डायरेक्टर आंद्रे टिमिन्स ने कहा कि यह महोत्सव सिनेमा की सीमाओं को पार करते हुए दक्षिण और हिंदी सिनेमा को एक साथ लाएगा और इसे यास आइलैंड की कमाल मेहमाननवाजी और खूबसूरत नजारों के बीच एक यादगार आयोजन बनाया जाएगा।
Content : चंदा भाटिया, अबू धाबी