गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

अब टीवी से ही कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग, iFFalcon ने लॉन्च किया Android 11 पर चलने वाला एक नया Smart TV

नई दिल्ली। TCL ने वीडियो-कॉलिंग के एक्सटर्नल कैमरे के साथ भारत में iFFalcon K72 55-इंच 4K स्मार्ट TV लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी 11 पर रन करता है। यह टीवी डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन, रीयल-टाइम ऑडियो और विजुअल ऑप्टिमाइजेशन के लिए कंपनी के एआईपीक्यू इंजन, कई एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट और डुअल-बैंड वाई-फाई के सपोर्ट के साथ आता है। iFFalcon K72 55-इंच 4K स्मार्ट टीवी भी बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट के साथ आता है।

iFFalcon K72 55-इंच 4K टीवी की कीमत

iFFalcon K72 55-इंच 4K टीवी की कीमत 51,999 रुपए रखी गयी है। इसे फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। स्मार्ट टीवी पर एक साल की वारंटी दी जा रही है। iFFalcon TV सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। 1778 रुपए की शुरुआती ईएमआई का भी ऑप्शन है। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 1250 रुपए तक की छूट भी मिलेगी।

iFFalcon K72 55-इंच 4K टीवी स्पेसिफिकेशन्स

iFFalcon K72 55-इंच 4K टीवी Android TV 11 चलता है। स्मार्ट टीवी Dolby Vision और Dolby Atmos को सपोर्ट करता है। iFFalcon K72 55-इंच 4K टीवी HDR10 सहित कई HDR फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है। यह वीडियो कॉल के लिए एक कैमरा के साथ आता है। टीसीएल का कहना है कि गेमर्स लैग-फ्री और ब्लर-फ्री विजुअल्स का अनुभव कर सकेंगे। स्मार्ट टीवी में Netflix, YouTube, Disney+ Hostar और इस तरह के और भी कई एप पहले से इंस्टॉल हैं। वहीं अन्य एप्स इन-बिल्ट Google Play स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं। टीवी में विभिन्न विशेषताओं को नियंत्रित करने के लिए यूजर्स के पास हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल 2.0 फीचर भी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button