ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मिनिमलिस्ट लाइफस्टाइल फॉलो करना है, तो सोच-समझकर ही करें खरीदारी

यूज लेस स्टफ डे : गैर-जरूरी सामान खरीदकर न बढ़ाएं प्लास्टिक वेस्ट

प्रीति जैन- ऐसा कहा जाता है कि इच्छाएं कम कर दें, आवश्यकताएं अपने आप कम हो जाएंगी। इसी तर्ज पर दुनिया भर में यूज लैस स्टफ डे मनाया जाता है, जिसका मकसद होता है कि गैर-जरूरी चीजों को कम से कम लिया जाए ताकि धरती पर अनावश्यक रूप से वेस्ट न बढ़े। इस दौर में अधिकांश लोग बेवजह चीजों को खरीदते रहते हैं चाहे उसकी उसे बहुत जरूरत न हो, ऐसा करके लगातार वेस्ट बढ़ाया जा रहा है, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जो कि चीजों का अधिकतम यूज करके ही उन्हें डिस्पोज करते हैं ताकि वे कचरा न बने। यूज लेस स्टफ में तहत कई लोग प्लास्टिक आइटम्स की खरीदारी कम से कम करते हैं, ताकि वो बाद में कचरा बनकर लैंडफील्ड में न जाए।

मिनिमलिस्ट लाइफस्टाइल को जाने

मिनिमलिस्ट लाइफस्टाइल का मतलब है, कम से कम चीजों और सुविधाओं में जीवनयापन करना। सिर्फ वही चीजें खरीदना, जिनकी आपको सच में जरूरत है। अपने आस-पास के आकर्षण में न फंसकर कम से कम चीजों में संतुलित और सरल जीवन जीना ही मिनिमलिस्ट जीवन कहलाता है।

पुराने सामान से बनाती हूं नई चीजें, बच्चे भी सीख रहे

मैंने अपने गार्डन को पूरी तरह से पुराने व अनुपयोगी सामान से तैयार किया है। प्लास्टिक के गमलों, बोतलों, टायर, पुरानी बाइक व साइकिल का इस्तेमाल भी गार्डनिंग में किया है। इसके साथ पेड़-पौधे लगाती हूं। स्कूल में बच्चों को पुराने सामान से नई चीजें बनाना सीखाती हूं, ताकि वे पुराने सामान का नया इस्तेमाल हो सकें। – अल्पना झा, पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता

अपने साथ रखें अलग- अलग साइज के बैग

हम पिछले चार साल से मुहिम चलाकर लोगों को समझा रहे हैं कि प्लास्टिक का सामान कम से कम लें, ताकि यह पुराना होकर कचरे में शामिल न हो। कुछ समय पहले हमने कपड़े के 1 लाख बैग्स कलेक्ट किए, जिन्हें लोगों में बांटा। भोपाल की खूबसूरती बरकरार रहे इसलिए हम लोगों से अपील करते हैं कि वे अपने साथ हमेशा अलग-अलग साइज के कपड़े के बैग रखें ताकि प्रतिबंधित पॉलिथीन में उन्हें सामान न लेना पड़े। इसके अलावा हम पुरानी प्लास्टिक व सामान से क्रिएटिव वर्क शहर के कई टूरिज्ट पाइंट्स पर पेश करते हैं ताकि लोग यह देख सकें कि पुराने सामान का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। – रुचिका सचदेव, स्वच्छता किटी ग्रुप

संबंधित खबरें...

Back to top button