राष्ट्रीय

दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में घर से संदिग्ध बैग में मिला IED, किराए से रह रहे युवक फरार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में एक घर में गुरुवार को एक संदिग्ध बैग मिला। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और NSG मौके पर पहुंची। संदिग्ध बैग में IED होने जानकारी सामने आई है। जिस घर से IED का बैग मिला वो कासिम नाम के शख्स का है। जिसने कुछ दिन पहले एक लड़के को किराए पर दिया था। पुलिस की टीम भी जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण के घर पर IT का छापा, ‘अज्ञात योगी’ के इशारे पर लेती थीं फैसले

संदिग्ध बैग कमरे में छोड़कर भागे युवक

जानकारी के अनुसार, 10 दिन पहले उसके साथ यहां 3 और लड़के रहने आ गए। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी IED का बैग कमरे पर छोड़कर फरार हो गए। दिल्ली पुलिस को संदिग्ध बैग की सूचना मिली थी। स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक, ये बैग ओल्ड सीमापुरी के मकान नंबर डी-49 सुनारों वाली गली में एक घर में मिला।

ये भी पढ़ें: साउथ एक्टर नागार्जुन ने गोद लिया 1080 एकड़ जंगल, अर्बन पार्क का होगा निर्माण, खाली जमीन पर लगेंगे 1 लाख पौधे

बैग से 3 किलो IED बरामद

सूत्रों का कहना है कि गाजीपुर RDX मामले की जांच के दौरान स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान की जानकारी मिली। स्पेशल सेल की टीम जब वहां पहुंची तब वह घर बंद था और एक संदिग्ध बैग मिला। दमकल विभाग और NSG टीम को मौके पर पहुंचने की सूचना दे दी गई है। सूत्रों का कहना है कि सीमापुरी के घर से 3 किलो विस्फोटक IED बरामद, ये वैसा ही है जैसा जनवरी में गाज़ीपुर फ्लावर मार्केट से बरामद हुआ था।

गाजीपुर सब्जी मंडी में भी मिला था बैग

बता दें कि 14 जनवरी को गाजीपुर सब्जी मंडी के गेट नंबर एक के बाहर एक लावारिस बैग मिला था। पुलिस के अनुसार गेट नंबर 1 के बाहर अनुपम ने जहां पर अपनी स्कूटी खड़ी की थी, उसी जगह पर लावारिस बैग पड़ा था। बाद में गाजीपुर सब्जी मंडी के अंदर ही 8 फीट का गहरा गड्ढा किया गया और एनएसजी की टीम ने उस बम को गड्ढे में रख दिया, थोड़ी देर बाद एक धमाका हुआ था।

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine Conflict : भारत-यूक्रेन के बीच उड़ान और सीटों की संख्या से हटा प्रतिबंध, Air India ने की स्पेशल फ्लाइट्स चलाने की घोषणा

संबंधित खबरें...

Back to top button