क्रिकेटखेलताजा खबर

ICC ने श्रीलंका क्रिकेट पर लगा बैन हटाया, राजनीतिक हस्तक्षेप पर लगाया था प्रतिबंध, छीन ली थी अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी

कोलंबो। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बोर्ड ने रविवार को श्रीलंका क्रिकेट पर लगा निलंबन हटा दिया है। आईसीसी ने पिछले साल नवंबर में राजनीतिक हस्तक्षेप का हवाला देते हुए श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित कर दिया था और अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी छीन ली थी। अभी इसकी अंडर-19 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में चल रहा है।

निलंबन के बाद श्रीलंका क्रिकेट ने आईसीसी से नवंबर में अपील की थी। इस दौरान आईसीसी के सीईओ ने श्रीलंका के राष्ट्रपति और खेल मंत्री से मुलाकात की थी। खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने ट्वीट कर निलंबन हटाने की जानकारी दी।

आईसीसी ने क्या कहा?

आईसीसी काफी समय से श्रीलंका क्रिकेट पर नजर बनाए हुए था। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, श्रीलंका क्रिकेट आईसीसी के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का उल्लंघन कर रहा था। इसलिए नवंबर में श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित किया गया था। अब हमें लगता है कि वह अपनी जिम्मेदारियों का पालन कर रहा है, इसलिए निलंबन हटा लिया गया है।

अंतरिम कमेटी बनाना चाहते थे श्रीलंका के खेल मंत्री

वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारत के खिलाफ श्रीलंका को करारी हार मिली थी। भारत ने उस मैच को 302 रनों से जीता था। इसके ठीक बाद श्रीलंका के खेल मंत्री पूरे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर उसकी जगह पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अध्यक्षता में एक अंतरिम कमेटी बनाना चाहते थे। हालांकि, इस कदम पर देश की अपील अदालत ने रोक लगा दी थी। जिसके बाद आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें-IND vs ENG 1st Test : हैदराबाद में बड़ा उलटफेर… पहले टेस्ट में भारत की हैरान करने वाली हार, इंग्लैंड 28 रन से जीता; हार्टले ने पलटा मैच

संबंधित खबरें...

Back to top button