
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट में शानदार कमबैक किया है। आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें उन्होंने बड़ी छलांग लगाई है। ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेले गए टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाया, जिसके चलते वह रैंकिंग में छठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी ओर, कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को रैंकिंग में 5-5 पायदान का नुकसान हुआ है। गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। जबकि, जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर्स की बात करें तो रविंद्र जडेजा पहले स्थान पर काबिज हैं।
पंत ने की धमाकेदार वापसी
दिसंबर 2022 में एक सड़क दुर्घटना के बाद से ही ऋषभ पंत ने क्रिकेट से दूर चल रहे थे। उन्होंने 629 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 109 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी के कारण अब उनके 731 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। इसके साथ ही, यशस्वी जायसवाल को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 751 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
रोहित और कोहली को नुकसान
रोहित शर्मा और विराट कोहली को नई टेस्ट रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है। हाल में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के कारण रोहित और कोहली को 5 पायदान का नुकसान हुआ है। रोहित अब जहां 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं विराट 12वें स्थान पर खिसक गए हैं। टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष चार स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड के जो रूट 899 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।
अश्विन और बुमराह का दबदबा कायम
आईसीसी की नई गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन 871 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 6 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। जसप्रीत बुमराह को भी एक स्थान का फायदा मिला है और वह 854 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं रविंद्र जडेजा भी रैंकिंग में सुधार करते हुए 804 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वनडे टॉप-10 बल्लेबाज में पहला अफगान बैटर
टेस्ट रैंकिंग के अलावा, आईसीसी ने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग भी जारी की है। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज गुरबाज वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल होने वाले अफगानी बल्लेबाज बन गए हैं। 10 पायदान के फायदे के साथ गुरबाज अब 692 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। इस रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम 824 अंकों के साथ अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे, शुभमन गिल तीसरे और विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं।