क्रिकेटखेलताजा खबर

U19 Women’s T20 WC Schedule : अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, जानिए भारत के मैच कब और किस टीम के खिलाफ होंगे

स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है। टूर्नामेंट का आगाज 18 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक खेला जाएगा। इसकी मेजबानी मलेशिया को मिली है। इसमें 16 टीमों के बीच 41 मैच खेले जाएंगे और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 फरवरी होगा। यह टूर्नामेंट मलेशिया के 4 शहरों में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में समोआ देश की टीम पहली बार भाग लेती नजर आएगी

सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा

सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं। भारत के साथ मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका टीम शामिल है। ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को रखा गया है। प्रत्येक टीम राउंड-रॉबिन चरण में 3-3 मैच खेलेंगी। इसके बाद सभी 4 ग्रुपों से टॉप 3 टीमें सुपर-6 स्टेज में पहुंचेंगी। ग्रुप A और D, तथा ग्रुप B और C की निचली रैंकिंग वाली टीमें 24 जनवरी को अंतिम स्थान के लिए प्ले-ऑफ में भाग लेंगी।

इस प्रकार है चार ग्रुप

  • ग्रुप A : भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, मलेशिया
  • ग्रुप B : इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका
  • ग्रुप C : न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका क्वालीफायर, समोआ
  • ग्रुप D : ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, एशिया क्वालीफायर, स्कॉटलैंड

टॉप-4 टीमें करेंगी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई

हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 31 जनवरी को होगा तथा फाइनल 2 फरवरी 2025 को होगा। सेमीफाइनल और फाइनल सभी मैच बेयूमास ओवल में खेले जाएंगे। अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो वे सेमीफाइनल-2 खेलेंगे, जो 31 जनवरी को खेला जाएगा।

विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल

क्रमांक तारीख मैच
1 18 जनवरी ऑस्ट्रेलिया vs स्कॉटलैंड
2 18 जनवरी इंग्लैंड vs आयरलैंड
3 18 जनवरी समोआ vs एशिया क्वालीफायर
4 18 जनवरी पाकिस्तान vs यूएसए
5 18 जनवरी न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका
6 18 जनवरी श्रीलंका vs मलेशिया
7 19 जनवरी भारत vs वेस्टइंडीज
8 19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश
9 20 जनवरी आयरलैंड vs यूएसए
10 20 जनवरी न्यूजीलैंड vs अफ्रीका क्वालीफायर
11 20 जनवरी स्कॉटलैंड vs एशिया क्वालीफायर
12 20 जनवरी इंग्लैंड vs पाकिस्तान
13 20 जनवरी साउथ अफ्रीका vs समोआ
14 20 जनवरी वेस्टइंडीज vs श्रीलंका
15 21 जनवरी भारत vs मलेशिया
16 21 जनवरी बांग्लादेश vs स्कॉटलैंड
17 22 जनवरी इंग्लैंड vs यूएसए
18 22 जनवरी न्यूजीलैंड vs समोआ
19 22 जनवरी ऑस्ट्रेलिया vs एशिया क्वालीफायर
20 22 जनवरी पाकिस्तान vs आयरलैंड
21 22 जनवरी साउथ अफ्रीका vs अफ्रीका क्वालीफायर
22 22 जनवरी मलेशिया vs वेस्टइंडीज
23 23 जनवरी भारत vs श्रीलंका
24 23 जनवरी बी4 vs सी4
25 24 जनवरी ए4 vs डी4
26 25 जनवरी सुपर सिक्स  बी2 vs सी3
27 25 जनवरी बी1 vs सी2
28 25 जनवरी ए3 vs डी1
29 25 जनवरी सी1 vs बी3
30 26 जनवरी ए2 vs डी3
31 26 जनवरी ए1 vs डी2
32 27 जनवरी बी1 vs सी3
33 28 जनवरी ए3 vs डी2
34 28 जनवरी सी1 vs बी2
35 28 जनवरी ए1 vs डी3
36 29 जनवरी सी2 vs बी3
37 29 जनवरी ए2 vs डी1
38 31 जनवरी सेमीफाइनल-1
39 31 जनवरी सेमीफाइनल-2
40 1 फरवरी फाइनल

संबंधित खबरें...

Back to top button