अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

क्या गिरफ्तार होंगे नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री गैलेंट, आईसीसी ने किस जुर्म के लिए जारी किया अरेस्ट वारंट

इंटरनेशनल डेस्क। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने बृहस्पतिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री समेत हमास के अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इन पर युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया गया है। आईसीसी ने कहा कि नेतन्याहू और गैलेंट ने गाजा में जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाया, जिससे भोजन, पानी और चिकित्सा जैसी बुनियादी जरूरतों की कमी से कई बच्चों की मौत हुई। इससे उपजे हालात की वजह से लाखों लोग संकट में घिर गए।

मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप

यह आरोप गाजा में युद्ध और अक्टूबर 2023 के हमलों को लेकर लगाया गया है। आरोप है कि नेतन्याहू ने जानबूझकर गाजा के नागरिकों के खिलाफ अमानवीय कार्रवाई की और आवश्यक मानवीय सहायता रोक दी। कोर्ट ने अपने बयान में कहा कि उनके पास यह मानने के पर्याप्त सबूत हैं कि नेतन्याहू और गैलेंट युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार हैं।

इजराइली राष्ट्रपति ने दी प्रतिक्रिया

इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने आईसीसी के इस फैसले को न्याय के लिए ‘काला दिन’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन लोगों के बलिदान का मजाक उड़ाता है, जो न्याय के लिए लड़ रहे हैं। हर्जोग ने कहा कि आईसीसी ने हमास द्वारा इजराइली बंधकों की दुर्दशा और मानव ढाल के रूप में गाजा के लोगों के इस्तेमाल को नजरअंदाज किया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इसकी निंदा की और हमास के खिलाफ खुद का बचाव करने के इजराइल के अधिकार का समर्थन किया।

हमास का वार्ता से इंकार

वहीं दूसरी ओर, हमास के गाजा प्रमुख खलील अल-हय्या ने कहा कि जब तक युद्ध समाप्त नहीं होता, तब तक बंधकों की अदला-बदली पर कोई समझौता नहीं होगा। गाजा में युद्धविराम पर बातचीत ठप हो चुकी है और अमेरिका ने बिना शर्त स्थायी युद्धविराम के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया है। अमेरिका ने कहा है कि वह केवल उसी प्रस्ताव का समर्थन करेगा, जिसमें इजराइली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की जाए। हालांकि, इसके व्यावहारिक प्रभाव सीमित हो सकते हैं क्योंकि इजराइल और उसका प्रमुख सहयोगी अमेरिका, आईसीसी के सदस्य नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ाने के लिए पुलिस तैनात, जानिए MP के इस गांव में ऐसा क्यों हुआ, वीडियो वायरल

संबंधित खबरें...

Back to top button