
स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कुछ अहम बदलाव करने पर विचार कर रही है। जिम्बाब्वे के हरारे में हुई क्रिकेट कमेटी की बैठक में कई नए नियमों का प्रस्ताव रखा गया, जिनमें सबसे अहम वनडे में दो गेंदों के नियम में बदलाव और टेस्ट में स्टॉप क्लॉक लागू करने की सिफारिश शामिल है।
वनडे में 35वें ओवर के बाद एक ही गेंद का इस्तेमाल
अब तक वनडे क्रिकेट में हर पारी में दो नई गेंदों का इस्तेमाल होता था, एक-एक गेंद दोनों छोर से फेंकी जाती थी। लेकिन नए प्रस्ताव के मुताबिक, 35वें ओवर के बाद सिर्फ एक गेंद का ही उपयोग किया जाएगा। शुरुआत में दोनों गेंदों का इस्तेमाल होगा, लेकिन 34वें ओवर के बाद बॉलिंग टीम को तय करना होगा कि किस गेंद से आगे खेलना है। इससे पहले कमेटी ने 25वें ओवर के बाद गेंद बदलने का सुझाव दिया था। लेकिन उसे जरूरी समर्थन नहीं मिला। मेंबर्स का मानना था कि गेंद का कुछ ज्यादा इस्तेमाल होने के बाद ही निर्णय लेना बेहतर रहेगा।
बल्लेबाजों को मिल रहा था ज्यादा फायदा
अभी तक दो नई गेंदों के नियम से गेंद जल्दी खराब नहीं होती, जिससे बल्लेबाजों को लंबे समय तक शॉट्स खेलने का मौका मिलता है। अब एक गेंद के प्रस्ताव से गेंदबाजों को भी कुछ हद तक मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है।
टेस्ट मैच में 60 सेकेंड की स्टॉप क्लॉक पर विचार
क्रिकेट कमेटी ने टेस्ट क्रिकेट में भी 60 सेकेंड की स्टॉप क्लॉक लागू करने की बात कही है। ये नियम पहले से टी20 और वनडे में लागू है। इस नियम के तहत हर ओवर के बीच सिर्फ 60 सेकेंड का ब्रेक होता है। अगर कोई टीम तय समय पर ओवर शुरू नहीं करती तो उसे 30-यार्ड सर्कल में एक अतिरिक्त फील्डर लाना होता है।
बैठक में अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप को 50 ओवर से बदलकर टी-20 फॉर्मेट में करने की भी चर्चा हुई। हालांकि इस पर अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में बोनस पॉइंट देने के विचार को फिलहाल खारिज कर दिया गया।