निवाड़ी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मंच से कलेक्टर तरुण भटनागर को हटा दिया था। इसके बाद आज निवाड़ी जिले (Niwari District) को नया कलेक्टर मिल गया है। आईएएस सिद्धार्थ जैन को निवाड़ी जिले के कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया है। सिद्धार्थ जैन वर्तमान टीकमगढ़ में जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ल ने सिद्धार्थ जैन को निवाड़ी कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी हैं एवं इसके संबंध में आदेश भी जारी किया है।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार निवाड़ी जिले के गड़कुण्डार महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम शिवराज ने शिकायत के बाद मंच से ही निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर और ओरछा तहसीलदार संदीप शर्मा को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया था।
सीएम ने दिए जांच के निर्देश
बताया जा रहा है कि निवाड़ी जिले में भ्रष्टाचार, जमीन नामांतरण में लापरवाही, प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली और शासकीय भूमि के क्रय-विक्रय में हेरफेर की शिकायत मिली थी। सीएम शिवराज ने कहा- जमीनों की गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। शिकायतों पर सीएम शिवराज ने तत्काल हटाने की कार्रवाई की है। साथ ही जमीन से जुड़े मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर भटनागर को CM ने किया था सम्मानित
बता दें कि सीएम शिवराज ने निवाड़ी के जिस कलेक्टर तरूण भटनागर को हटाया है। उन्हें सीएम ने खुद करीब एक महीने पहले ही सम्मानित किया था। साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें 10 लाख रुपए का इनाम भी दिया था। गौरतलब है कि 7 नवंबर को नगरीय विकास एवं आवास विभाग की दो योजनाओं में निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा नगर परिषद ने पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी कलेक्टर तरूण भटनागर, नगर परिषद अध्यक्ष शिशुपाल सिंह और मुख्य नगरपालिका अधिकारी का सम्मान किया था। वहीं बुधवार को अचानक सीएम शिवराज ने मंच से कहा कि मैं निवाड़ी कलेक्टर को हटाता हूं।
ये भी पढ़ें: Sagar News : कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरी, 2 लोगों की मौके पर मौत; छत्तीसगढ़ जा रहे थे कार सवार