
भोपाल/दिल्ली- केंद्र की अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) ने एक दर्जन आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना को मंजूरी दी है। इसके साथ ही एसीसी ने दो अफसरों का प्रमोशन भी किया गया है। दिल्ली से जारी सूची के मुताबिक एमपी कैडर के अनुराग जैन अब रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाईवेज मंत्रालय के सचिव बनाए गए हैं। अनुराग 89 बैच के आईएएस हैं। इसके अलावा एमपी कैडर की 90 बैच की आईएएस अधिकारी अल्का उपाध्याय अब पशुपालन, डेयरी और फिशरीज मंत्रालय में पशुपालन और डेयरी सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगी। अल्का इससे पहले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सेक्रेटरी थीं। इसके साथ ही एमपी में सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत 96 बैच के आईएएस अफसर फैज अहमद किदवई को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति देते हुए कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है।
इन अफसरों के भी तबादले, इनका प्रमोशन
जारी आदेश के मुताबिक यूपी कैडर के 87 बैच के अधिकारी अरुण सिंघल को राष्ट्रीय अभिलेखागार का महानिदेशक, 89 बैच के केरल कैडर के अफसर राजेश कुमार सिंह को उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग का सचिव, पंजाब कैडर की 88 बैच की अफसर अंजलि भावरा को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सचिव, झारखंड कैडर के 90 बैच के अफसर मुखमीत सिंह भाटिया को नेशनल अथॉरिटी केमिकल वेपंस कन्वेंशन का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही ओडिसा कैडर के 91 बैच के सौरभ गर्ग अब सामाजिक न्याय विभाग के सचिव, हरियाणा कैडर के 91 बैच के अभिलक्ष्य लिखि मत्स्य पालन विभाग के ओएसडी, कर्नाटक कैडर के 91 बैच की वी. विद्यावती पर्यटन मंत्रालय में ओएसडी, त्रिपुरा कैडर के 88 बैच के राकेश सरवाल इंटर स्टेट काउंसिल सेक्रेट्रिएट में एडिशनल सेक्रेटरी और मणिपुर कैडर के 92 बैच के आईएएस अफसर राकेश रंजन कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी होंगे। इनके अलावा राजिंदर कुमार कश्यप को लॉ एंड जस्टिस डिपार्टमेंट में एडिशनल सेक्रेटरी से स्पेशल सेक्रेटरी एवं एआर सुले को एटॉमिक एनर्जी विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी से एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर प्रमोट किया गया है।
भोपाल-दिल्ली : केंद्र सरकार में एक दर्जन आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना, एमपी कैडर के #अनुराग_जैन को रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवेज, #अलका_उपाध्याय को एनिमल हसबेंडरी, डेयरी और फिशरीज मिनिस्ट्री का सेकेट्री बनाया, #फैज_अहमद_किदवई कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के एडिशनल सेकेट्री नियुक्त… pic.twitter.com/5hODnXCPEK
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 20, 2023