
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने लगातार हादसे का शिकार हो रहे मिग-21 विमान के पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी है। मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया था। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, स्थाई तौर पर ये रोक अभी नहीं लगाई गई है।
दुर्घटना की जांच की जा रही
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने मिग -21 विमान के बेड़े की उड़ान पर रोक का फैसला राजस्थान में दो सप्ताह पहले हुए हादसे के बाद लिया है। अभी उस हादसे की जांच की जा रही है। एयरफोर्स अधिकारियों ने कहा है कि दुर्घटना की वजहों का पता लगने तक मिग विमान उड़ान नहीं भरेंगे।
IAF grounds MiG-21 fighter aircraft fleet pending investigations into last crash over Rajasthan
Read @ANI Story | https://t.co/829elAXVIg#IAF #mig21 #Rajasthan #Fighteraircraft pic.twitter.com/BibH7LThBY
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2023
मिग -21 से 400 से ज्यादा हादसे
उन्होंने कहा कि जांच अब भी चल रही है और तब तक विमान के तीनों स्क्वाड्रन उड़ान नहीं भरेंगे। मिग वैरिएंट के पहले बेड़े को 1963 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था और भारत ने बाद के दशकों में 700 से अधिक मिग-वैरिएंट के विमान खरीदे थे। 1960 के दशक की शुरुआत में वायुसेना में शामिल किए गए जाने के बाद अभी 400 मिग -21 विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं।
2021-22 में कहां और कब क्रैश हुए मिग-21?
- 5 जनवरी 2021: राजस्थान के सूरतगढ़ के पास मिग-21 क्रैश हुआ था। पायलट सुरक्षित रहे।
- 17 मार्च 2021: कॉम्बैट ट्रेनिंग मिशन के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास मिग-21 क्रैश हुआ था। इसमें ग्रुप कैप्टन शहीद हो गए थे।
- 21 मई 2021: पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 विमान क्रैश हुआ था। इस हादसे में पायलट शहीद हो गए थे।
- 24 अगस्त 2021: राजस्थान के बाड़मेर के पास ट्रेनिंग के दौरान विमान क्रैश हुआ। इस प्लेन क्रैश में पायलट सुरक्षित रहे।
- 25 दिसंबर 2021: राजस्थान के जैसलमेर में मिग-21 विमान हादसे का शिकार हुआ। इसमें पायलट शहीद हो गए।
- 28 जुलाई 2022: राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था। इस हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए।
- 8 मई 2023: राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 विमान क्रैश हुआ था। इसमें पायलट सुरक्षित रहे।
हेलिकॉप्टर ध्रुव पर भी लगी थी रोक
इससे पहले हेलिकॉप्टर ध्रुव पर भी रोक लग चुकी है। दरअसल, 6 मई को आर्मी ने एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव के ऑपरेशंस को एक महीने के लिए रोक दिया था। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 4 मई को ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें एक जवान की जान चली गई थी। इसके बाद IAF ने अपने सभी 191 ध्रुव हेलिकॉप्टर्स के ऑपरेशंस बंद करने का फैसला लिया।