
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया। पटना के मिलर मैदान में आयोजित राजद युवा चौपाल के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था कि “लालू यादव को मुख्यमंत्री मैंने बनाया।” तेजस्वी ने कहा कि हम ने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया।
सचाई कुछ और है : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने व्यंग्य करते हुए कहा कि नीतीश कुमार यह भी कह सकते हैं कि उन्होंने ब्रह्मांड भी बनाया। लेकिन सच्चाई यह है कि 1990 तक, लालू यादव पहले ही दो बार मुख्यमंत्री और दो बार सांसद बन चुके थे। तेजस्वी ने आगे कहा, “नीतीश कुमार को यह याद रखना चाहिए कि उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले ही मेरे पिता लालू यादव दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे। यह सच्चाई है कि मैंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया।”
नीतीश कुमार पर तंज: काम हमने किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि “नीतीश जी यह कह रहे हैं कि जो काम किया, वो मैंने किया। लेकिन सच्चाई यह है कि जब गड़बड़ हुई तो मैंने उन्हें हटाया और फिर जब दूसरी बार गड़बड़ हुई तो फिर से हटाया।”
बिहार को युवा नेतृत्व की जरूरत: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा युवा रहते हैं और उन्हें “रिटायर्ड और टायर्ड मुख्यमंत्री” की नहीं, बल्कि युवा नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा, “क्या बिहार को 75 साल के मुख्यमंत्री की जरूरत है?” तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार की पूरी सरकार बीमार हो चुकी है और अगर यह सरकार और दिन रह गई तो बिहार की हालत और खराब हो जाएगी।
मंत्रियों को लेकर नीतीश कुमार पर हमला
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा, “अगर नीतीश जी से उनके मंत्रियों का नाम पूछा जाए तो वो भी नहीं बता पाएंगे। वे विभागों के सचिवों का नाम भी नहीं जानते हैं। यहां तक कि बिहार के दो डिप्टी सीएम के नाम भी नीतीश जी नहीं जानते हैं। उन्हें जब तक लिख कर नहीं दिया जाएगा, वह नाम नहीं बता पाएंगे।”
तेजस्वी के इन बयानों से यह साफ है कि बिहार के राजनीति में विवाद जारी है और नेता एक-दूसरे पर जोरदार आरोप-प्रत्यारोप करते रहे हैं।