
हेमंत नागले, इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के मारुति नगर में रहने वाले राहुल चंदेल नामक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पुलिस को मोबाइल में राहुल का एक सुसाइड नोट और मरने से पहले बनाया गया वीडियो भी बरामद हुआ है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऐसे वादे क्यों किए !
जानकारी के मुताबिक, राहुल की मुंबई में रहने वाली प्रेमिका ने 18 मई 2023 को कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन, परिजनों के दबाव के बाद प्रेमिका ने बयान पलट दिए और राहुल पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया। जिसके बाद हताश होकर राहुल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहुल ने मरने से पहले वीडियो भी बनाया, साथ ही इंग्लिश में सुसाइड नोट भी लिखा।
राहुल का आखिरी खत….
श्वेता के लिए मैंने अपनी फैमिली, दोस्त सभी को छोड़ा… और उसने मुझे ही छोड़ दिया, इतना कहकर राहुल ने दे दी जान! देखें #VIDEO @MPPoliceDeptt #Crime #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/QhpesyvV9m
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 31, 2023