ग्वालियरमध्य प्रदेश

PM मोदी का झांसी-महोबा दौरा: कई योजनाओं की देंगे सौगात, आज शाम को पहुंचेंगे ग्वालियर एयरबेस

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को ग्वालियर आ रहे हैं। पीएम झांसी और महोबा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद ग्वालियर एयरबेस पर पहुंचेंगे। बता दें कि ग्वालियर में कोई कार्यक्रम नहीं है, यह उनकी ट्रांजिट विजिट रहेगी। यहां 5 मिनट ठहरने के बाद वह सेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे, जबकि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह सीधे खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसी समय भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आ रहे हैं।

पीएम की ट्रांजिट विजिट के लिए प्रशासन अलर्ट

ग्वालियर एयरबेस पर पीएम की अगवानी के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,उर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री ग्वालियर तुलसी सिलावट, सांसद विवेक शेजवलकर, खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंत्री भारत सिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी मौजूद रहेंगे। इधर पीएम मोदी की ट्रांजिट विजिट के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। रात में ही विभिन्न अफसरों की ड्यूटी तय कर दी गई है। PM की विजिट के दाैरान ग्वालियर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

पीएम बुंदेलखंड में कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी बुंदेलखंड में जल संकट को दूर करने के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने और किसानों को आवश्‍यक राहत मिलेगी। पीएम मोदी अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली वियर परियोजना, भवानी बांध परियोजना और मझगांव-मिर्च छिड़काव परियोजना शामिल हैं। इनकी लागत 3250 करोड़ रुपए से भी अधिक है। बताया जा रहा है कि इस योजना के पूरे होने पर महोबा, हमीरपुर, बांदा और ललितपुर जिलों में लाखों किसानों को सिचाई के लिए पानी और पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी।

झांसी में 3000 करोड़ के सोलर पावर पार्क की रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी झांसी के गरौठा में 600 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क की आधारशिला रखेंगे। इसकी लागत 3000 करोड़ रुपए से अधिक है। इसके अलावा पीएम मोदी अटल एकता पार्क का उद्घाटन करेंगे। इस पार्क की लागत 11 करोड़ रुपए है। यह 40 हजार वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी लगाई गई है।

भारतीय सेना को सौंपेंगे आधुनिक हथियार

पीएम मोदी झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किए गए उपकरणों और हथियारों को सेनाओं को सौंपेंगे। पीएम मोदी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (LCH) को वायु सेना को, भारतीय स्टार्टअप द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए ड्रोन/यूएवी को थल सेना को और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट को नेवी को सौंपेंग। पीएम मोदी डिफेंस कॉरिडोर में 400 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़े:  Farm Laws: जानें कृषि कानून वापस लेने के पहले केंद्र ने किसानों को मनाने के लिए क्या- क्या किया

ग्वालियर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button