
भोपाल। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस की बैठक को लेकर जमकर आरोप- प्रत्यारोप हुए। प्रदेश महासचिव मधु शर्मा ने पदाधिकारियों की लिस्ट में नाम नहीं होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा पर गंभीर आरोप लगाए और यहां तक कहा कि वे अर्जुन सिंह के जमाने से कांग्रेस में हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अलका तो कभी यहां गई, कभी वहां गई। बैठक में जूते खाने को लेकर विवाद बढ़ा था। बैठक के बाहर मधु शर्मा मुकेश नायक के समक्ष फूट-फूटकर रो पड़ीं।
ऐसे हुई विवाद की शुरुआत
विवाद की शुरुआत कुछ इस तरह से हुई कि पीसीसी में महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रारंभ होते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा पदाधिकारियों की लिस्ट अनुसार नाम पढ़ते हुए हाजिरी ले रहीं थीं तभी सिंगरौली जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मधु शर्मा ने पूछा कि-उनका नाम नहीं, जबकि मैं सबसे सीनियर हूं। इस पर लांबा ने कहा-बाद में चर्चा करेंगे। मधु शर्मा ने कहा-फिर तो मेरी अनुपस्थिति लग जाएगी। अलका लांबा ने रोका तो मधु ने कहा कि-हमें जूते खाने के लिए बुलाया है क्या?
लांबा कुछ नहीं बोलीं
घटना को लेकर जब अलका लांबा से पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने इतना ही कहा कि आज की कार्यकारिणी बहुत कामयाब रही। प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष कविता पांडेय ने बताया कि बैठक में कोई कहा-सुनी नहीं हुई।
हम सीनियर हैं, हमें अपनी बात रखने में कोई डर नहीं
बैठक के बाहर मधु शर्मा ने जमकर अपना गुस्सा उतारा। उन्होंने कहा कि वे कहीं की हिटलर हैं क्या? देखती हूं कौन जूता मारता है। हमने यही कहा कि क्या जूता खाने के लिए आए हैं। वे बोलीं कि हां जूता खाने के लिए ही हैं। बाहर जाइए। ये इनकी भाषा हैं कि हम लोगों को जूता मारेंगी। ये दिल्ली में कितने चुनाव जिताकर आईं हैं। हम अर्जुन सिंह के जमाने से कांग्रेस में हैं, ये तो आज आई हैं। दस बार आप पार्टी में गई, यहां गईं, वहां गईं।