
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सेक्स एजुकेशन पर टिप्पणी की थी। बिहार के सीएम ने जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका समझाने के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। विधानसभा के अंदर विपक्षी नेताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।” अगर मेरी बात से लोगों को किसी प्रकार का ठेस पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं। हमने यूं ही ये बातें कह दी थीं, जो लोग मेरी निंदा कर रहे हैं, उनका भी मैं अभिनंदन करता हूं।
सदन में विपक्ष ने किया हंगामा
सदन में बोलते हुए नीतीश ने कहा कि हम महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हैं। अगर मेरी किसी बात से तकलीफ हुई है तो अपने शब्द वापस लेता हूं। मैं अपनी खुद निंदा करता हूं। मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं बल्कि दुख भी प्रकट कर रहा हूं। बिहार में हमने बड़े-बड़े काम किए हैं और अब महिलाओं के उत्थान के लिए भी काम कर रहे हैं। वहीं विपक्ष के विधायक इस दौरान सदन में जमकर हंगामा किया। देखें वीडियो…
पूरा बिहार शर्मसार हुआ है : सुशील मोदी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा, “भले ही उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन पूरा बिहार शर्मसार हुआ है। उन्हें इस तरह का बयान देने की हिम्मत कैसे हुई? केवल माफी मांगने से काम नहीं चलेगा उन्हें सभी महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर ये कहना चाहिए कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है और आगे ऐसी कभी भी गलती नहीं करेंगे।”
यह बहुत आपत्तिजनक है : नित्यानंद राय
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने कहा, “यह बहुत आपत्तिजनक है, नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से महिलाओं को लेकर बयान दिए हैं यह अमर्यादित है इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है और इस बयान के पक्ष में तेजस्वी यादव का बयान भी आपत्तिजनक है। नीतीश कुमार अब सीएम पद पर रहने लायक नहीं हैं। आपने इस देश की संस्कृति को नष्ट कर दिया है…उन्हें माफी मांगनी चाहिए और खुद को राजनीति से अलग कर लेना चाहिए…”
क्या है मामला ?
दरअसल मंगलवार (07 नवंबर) को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सदन में सुन महिलाएं स्तब्ध रह गईं और पुरुष हंसने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। उनके ‘सेक्स एजुकेशन’ वाले बयान ने सियासी पारा चढ़ गया। इसके बाद से विपक्ष नीतीश कुमार को लगातार घेर रहा है।
सदन में नीतीश कुमार ने कहा था कि ‘शादी के बाद पुरुष पत्नी से यौन संबंध बनाने को बोलते हैं। ,लेकिन जैसा कि हमने बिहार की महिलाओं को शिक्षित किया है, वो सही समय पर अपने पति को ऐसा करने से रोक लेती हैं। जिसके कारण बिहार की जनसंख्या नियंत्रण में है।
इस पर सदन में बुधवार को नीतीश कुमार ने सफाई पेश करते हुए कहा, “हमने यहां महिलाओं को पढ़ाने की बात कही है और बार-बार यही कहते हैं कि महिलाएं कम पढ़ पाई हैं। उन्हें और पढ़ना होगा।
ये भी पढ़ें-INDIA से जुड़ेंगे कुछ और राजनीतिक दल : नीतीश कुमार