ताजा खबरराष्ट्रीय

हैदराबाद में दहला देने वाली घटना : कुत्तों ने 4 साल के मासूम की नोच-नोचकर ले ली जान; गर्दन पकड़कर घसीटा

हैदराबाद। आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक चार साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया। सड़क पर जा रहे 4 साल के मासूम बच्चे को 6 कुत्तों का झुंड ने तब तक नोचता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इतना ही नहीं कुत्ते मासूम को घसीटकर पास खड़ी कार के नीचे ले गए। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ये दिल दहलाने वाली घटना रविवार की है।

सिक्योरिटी गार्ड है बच्चे का पिता

जानकारी के मुताबिक, निजामाबाद के रहने वाले गंगाधर हैदराबाद में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। यहां उनका परिवार भी रहता है। गंगाधर जिस बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड हैं, वहीं पर कुत्तों ने उनके बच्चे पर हमला कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

वीडियो में देखें कुत्तों की निर्दयता

वीडियो में मासूम प्रदीप परिसर में अकेले चलता नजर आ रहा है। तभी तीन कुत्ते बच्चे की ओर बढ़ते हुए आते हैं और उसे घेर लेते हैं। कुत्तों के हमले के बाद बच्चा जमीन पर गिर जाता है। कुत्तों ने पहले उसके कपड़े खींचे इस दौरान बच्चे ने खुद को बचाने की कोशिश भी की, लेकि कुत्तों ने उसपर हमला कर उसे नीचे गिरा दिया और उसपर हावी हो गए। इसके बाद कुत्ते उसे नोचना और घसीटना शुरू कर देते हैं। बच्चा खून से लथपथ हो जाता है। कुत्तों ने उसकी गर्दन और पैर पकड़कर खींचना शुरू कर दिया। इस हमले से मासूम बेसुध हो गया और कुत्ते उसे घसीटकर कार के नीचे ले गए। इस दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे VIDEO

इस दिल दहला देने वाली घटना ने फिर से आवारा कुत्तों के खतरे को सामने ला दिया है। कई लोग सोशल मीडिया पर बच्चे पर हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही अपने बच्चों को ध्यान रखने के सलाह भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, केरल में साइकिल चला रहे बच्चे पर कुत्ते ने हमला किया; देखें VIDEO

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button