ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्यों को रिमांड पर भेजा, गृह मंत्री ने कहा- हैदराबाद से गिरफ्तार 5 लोगों को भोपाल लाया जा रहा

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को बताया कि भोपाल में मंगलवार को पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) के 10 सदस्यों को 19 तारीख तक की रिमांड पर भेजा गया है। डॉ. मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि एचयूटी के 10 सदस्यों को 19 मई तक रिमांड पर भेजा गया है। हैदराबाद से पांच और छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किए एक व्यक्ति को भोपाल लाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पांच जो लोग हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए, उन्हें भी पुलिस पार्टी भोपाल ला रही है। इन सभी की फंडिंग की गंभीरता से जांच की जा रही है। ये लोग रायसेन के जंगलों में कैंप करके गोलीबारी का प्रशिक्षण लेते थे। ये सब जांच के दायरे में आ गई हैं।

भोपाल से पकड़े गए संदिग्धों को कोर्ट में किया था पेश

सभी के खिलाफ 121ए, 153बी, 120 बी, 13बी, 17, 18b और UPA के तहत मामला किया गया। भोपाल से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों को एटीएस ने किया कोर्ट में पेश। जहां पर सभी आतंकियों की 10 दिन की रिमांड पर सौंपा गया। अब 19 मई तक एटीएस रिमांड पर रहेंगे आतंकी। वहीं एटीएस की पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं।

MP ATS ने की कार्रवाई

राष्ट्रविरोधी और आतंकवादी गतिविधियों में कथित तौर पर लिप्त हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के 11 कार्यकर्ताओं को मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मध्य प्रदेश एटीएस ने इस कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन से जुड़े सदस्यों पर कार्रवाई की।

भोपाल से 10 और छिंदवाड़ा से एक को किया गिरफ्तार

एटीएस ने भोपाल के शाहजहांनाबाद, ऐशबाग, लालघाटी और पिपलानी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 10 और छिंदवाड़ा से एक सदस्य को गिरफ्तार किया। साथ ही तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से पांच सदस्यों को अभिरक्षा में लिया गया है। गिरफ्तार किए गए कट्टरपंथी संगठन से जुड़े सदस्यों से देशविरोधी दस्तावेज, तकनीकी उपकरण, कट्टरवादी साहित्य और अन्य सामग्री जब्त की गई है।

ये भी पढ़ें: MP एटीएस की भोपाल-छिंदवाड़ा में छापेमारी, पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों को किया कोर्ट में पेश, 10 दिन की रिमांड पर भेजा

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button