अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

पति-पत्नी के झगड़े ने कराई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बैंकॉक जा रही लुफ्थांसा की फ्लाइट पहुंची दिल्ली, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। हवाई सफर के दौरान पति-पत्नी के बीच झगड़े का चौंकाने वाला मामला सामने आया। फ्लाइट में सफर कर रहे एक कपल के झगड़े के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। जिस विमान को म्युनिख से उड़ान भरने के बाद बैंकॉक जाना था, उसे इमरजेंसी में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर उतारना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट पर लुफ्थांसा विमान लैंड करने के बाद क्रू मेंबर्स ने दोनों को एयरपोर्ट पर उतार दिया।

न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, लुफ्थांसा (Lufthansa) की उड़ान संख्या LH 772 को बुधवार सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उतारना पड़ा। इससे पहले विमान के पायलट ने ATC से संपर्क कर कंट्रोल रूम को ‘परिस्थिति और संभावित उत्पाती यात्री’ के बारे में सूचना दी थी।

पति-पत्नी में हुआ विवाद

सूत्रों ने बताया कि विमान में सवार एक जर्मन व्यक्ति और उसकी थाई पत्नी के बीच कहासुनी होने के बाद विमान में स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद चालक ने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी में उतरने की इजाजत मांगी, जो उसे दे दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी ने पहले अपने पति के बुरे व्यवहार के बारे में पायलट से शिकायत की और कहा कि उसे धमकाया जा रहा है। इधर, पति पर आरोप है कि उसने विमान में खाना फेंका था, एक चादर को लाइटर से जलाने की कोशिश की थी।

कपल को सिक्योरिटी के हवाले किया

क्रू मेंबर ने ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पहले बहस हो रही थी, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने फ्लाइट डायवर्ट करने का फैसला लिया। फ्लाइट में हंगामा कर रहे कपल को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारकर सिक्योरिटी के हवाले कर दिया गया।

पाकिस्तान में लैंडिंग की मांगी थी अनुमति

बता दें कि फ्लाइट के पायलट ने पहले पाकिस्तान के करीबी एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। कुछ कारणों से पाकिस्तान अथॉरिटी ने Lufthansa की इस फ्लाइट को उतरने की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर लौंड़ किया गया।

ये भी पढ़ें- मणिपुर के सबसे पुराने विद्रोही ग्रुप UNLF ने हिंसा छोड़ किया शांति समझौता, अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताई

संबंधित खबरें...

Back to top button