ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पत्नी के टोटकों से पति परेशान; कहा-कौवे ढूंढने और उन्हें रोटी खिलाने को कहती है, नियम टूटने पर प्रायश्चित के तौर पर देती है उबला खाना

भाई संस्था में लगाई अर्जी : घर और दुकान में बरसे पैसा, इसलिए इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर खोजती है नए-नए उपाय

पल्लवी वाघेला भोपाल। राजधानी में एक पति ने पत्नी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित होने की शिकायत की है। मामला रोचक है। पति के मुताबिक पत्नी चाहती है कि उनके घर और दुकान हर जगह पैसा बरसे। इसके लिए वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित इंटरनेट की हर संभावित जगह नए- नए उपाय खोजती रहती है। पत्नी की यही चाह पति की परेशानी का कारण है। पति के मुताबिक पत्नी अजीब टोटके करने की जिद पकड़ लेती है। पति ने भोपाल की भाई वेलफेयर संस्था के पास मामले में गुहार लगाई है। साथ ही वह जिला विधिक प्राधिकरण में पत्नी को समझाइश देने संबंधी आवेदन देने की तैयारी में है। पति ने कहा कि पत्नी भले ही परिवार का भला सोच रही हो, लेकिन उसकी उलजू लूल हरकतें किसी प्रताड़ना से कम नहीं हैं।

14 साल पहले हुई शादी

चूनाभट्टी निवासी दंपति की शादी अप्रैल 2009 में हुई थी। दंपति के दो बेटे हैं। पत्नी का मायका विदिशा के समीप एक गांव का है। पति ने बताया कि गांव की होने के कारण पत्नी कई परंपराओं को पालती जरूर थी, लेकिन पहले इतनी अंधविश्वासी नहीं थी। 2019 में बिजनेस में एक बड़ा लॉस हुआ। कोरोना के दौरान घाटा बढ़ता ही गया। ऐसे में मेरे साथ पत्नी भी परेशान रहने लगी। हालांकि, हालात उतने बुरे भी नहीं थे, लेकिन हमें अपनी जरूरतों में कुछ कमी करनी पड़ी। पत्नी का कहना था कि दोनों बच्चे जिस लाइफ स्टाइल के आदि हैं, उन्हें वही मिलनी चाहिए। इसके लिए वह टोटके और उपाय आजमाने लगी। पत्नी, जानकारों के पास जाने के साथ ही इंटरनेट पर भी उपाय खोजने लगी। पति के मुताबिक अब स्थितियां पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं, लेकिन पत्नी की जिद है कि खूब पैसा हो, इसके चलते उसके टोटके अब भी बंद नहीं हो रहे।

रोज कौवे को रोटी खिलाना

पति ने बताया कि पत्नी ने किसी वीडियो में देखा कि लाल किताब के अनुसार रोज कौवे को रोटी खिलाने से धन बरसता है। पत्नी ने कुछ और लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि नियम टूटना नहीं चाहिए। टूटे तो प्रायश्चित करें। पति ने बताया कि रोज घंटों कौवे को ढूंढने में बर्बाद होते हैं। यदि 21 दिन लगातार कौवे को रोटी नहीं खिला पाते तो प्रायश्चित के तौर पर पत्नी दो दिन खुद  उबला, बिना नमक का खाना खाती है और मुझे भी वही खाने को कहती है। पति ने कहा कि यह अकेला टोटका नहीं और भी टोटके करती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button