
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला पट्टी गांव में पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। ये विवाद इतना बढ़ा कि पति ने गुस्से में पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया। ये घटना सोमवार रात की है।
पति-पत्नी में हुआ था विवाद
नोहटा पुलिस ने अनुसार, ग्राम गोला पट्टी निवासी कमलेश आदिवासी अपनी पत्नी कमलाबाई अदिवासी के साथ ससुराल में ही रहता था। सोमवार शाम को वह खेत से घर आया और पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति कमलेश आदिवासी ने देशी कट्टे से अपनी पत्नी को गोली मार दी, जिससे कमलाबाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से जब्त किया कट्टा
आरोपी दो बच्चों का पिता है। परिजनों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। वहीं घटनास्थल पर एसडीओपी तेंदूखेड़ा मान सिंह परमार, थाना प्रभारी विकास चौहान और चौकी प्रभारी बनवार शत्रुघ्न दुबे पहुंचे और इस सनसनीखेज हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से कट्टा जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : बेटे को बचाने आई पत्नी को पति ने मारी गोली, मौत; जानें पूरा मामला