ग्वालियर। बहोड़ापुर इलाके में एक युवक ने ससुराल पहुंचकर पत्नी के साथ सड़क पर पिटाई की। आरोपी बेल्ट से हमला करता रहा। पत्नी को बचाने आए उसके पिता और भाई के साथ भी मारपीट की गई। बाद में ससुराल के लोगों ने मिलकर युवक की लात-घूंसों से पिटाई की। मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली। मामला 6 दिन पहले का है।
मामला बहोड़ापुर थाना के कुशवाह मोहल्ला का है। यहां रहने वाले बल्लू कुशवाह की बेटी साधना कुशवाह की शादी 11 सितंबर 2020 में महाराजपुरा के गिरगांव के रहने वाले अमन कुशवाह के साथ हुई थी। कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा। बाद में साधना को पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दो महीने पहले 10 लाख रुपए ना लाने के लिए साधना को घर से निकाल दिया।
पति अपने परिजन के साथ पहुंचा ससुराल
इसके बाद जब पत्नी मायके से वापस नहीं आई तो 6 दिन पहले अमन अपने भाई संदीप, मां कमला, बहन संजू के साथ पत्नी साधना के घर पहुंच गया। यहां उन्होंने पत्नी और उसके पिता से विवाद करना शुरू कर दिया। अमन ने पत्नी की बेल्ट से पिटाई कर दी। यह देख पिता दौड़कर आया तो पति के साथ आए परिजन ने बहू के पिता की पिटाई शुरू कर दी। भाई बचाने आया तो उसे भी पीटा।
लड़की वालों ने पति की धुनाई कर दी
मामला बढ़ा तो लड़की पक्ष भी एकट्ठा हो गया और आरोपी पति की धुनाई कर दी है। घटना की शिकायत लेकर साधन और उसके पिता एसपी ऑफिस पहुंचे। एडिशनल एसपी सतेंद्र तोमर ने तत्काल थाना प्रभारी को केस दर्ज करने का आदेश दिया।