
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अनोखा मामला है, जहां एक दंपति के बीच झगड़े की वजह दहेज में मिला वाटर प्यूरीफायर (RO) बन गया। पति ने ससुराल में आरओ नहीं लगवाया और पत्नी को खारा पानी पीने के लिए दे दिया। इस बात से नाराज होकर पत्नी मायके चली गई और पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पति ने पैक करके रख दिया था RO
घटना की शुरुआत तब हुई जब पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसने दहेज में मिले वाटर प्यूरीफायर का उपयोग नहीं किया। जब मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, तो काउंसलर सतीश खिरवार ने दोनों पक्षों को सुना। काउंसलर ने बताया कि पत्नी को मायके से वाटर प्यूरीफायर मिला था, लेकिन पति ने उसे पैक करके रख दिया और नल का पानी उपयोग करता रहा। पत्नी के आरओ लगाने की बात को नजरअंदाज करता रहा कभी भी आरओ लगाने की बात नहीं की। फिर एक दिन दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, लेकिन पति पर फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा।
काउंसलर ने दोनों के बीच करवाई बातचीत
झगड़ा बढ़ने के बाद गुस्साई पत्नी ने ससुराल छोड़ दिया और थाने में शिकायत कर दी। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचने के बाद काउंसलर ने दोनों के बीच बातचीत करवाई और उन्हें समझाया। आखिरकार, पति ने यह मान लिया कि उसे वाटर प्यूरीफायर लगाना चाहिए और इस पर सहमति भी दे दी। इस तरह से दोनों के बीच समझौता हो गया।
ये भी पढ़ें- Dewas News : 10वीं पास बना सेक्स एक्सपर्ट डॉक्टर, गुप्त रोगों का कर रहा था इलाज