ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

शहडोल में अवैध कोयला खदान धंसने से पति-पत्नी की दबकर मौत, जेसीबी की मदद् से निकाले शव, कलेक्टर ने लिया एक्शन

शहडोल के बुढ़ार थाना इलाके में अवैध कोयला खदान धंसने से पति-पत्नी की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. केदार सिंह और एसपी रामजी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और देर रात जेसीबी की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया।

मामले को छुपाने की कोशिश

ये हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे धनगवां गांव में हुआ। मृतकों की पहचान ओमकार यादव उर्फ भौतु (40) और उसकी पत्नी पार्वती यादव (36) के रूप में हुई है। इसके बाद खनन माफिया ने इसे छिपाने का प्रयास किया। जब ग्रामीणों ने हंगामा किया, तो मामला सामने आया। जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. केदार सिंह और एसपी रामजी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और देर रात जेसीबी की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। ओमकार और पार्वती धनगवां के अहिरान मोहल्ले में रहते थे। उनकी पांच बेटियां हैं। करीब 6 महीने पहले बेटे रवींद्र यादव की सात साल की उम्र में सांप के काटने से मौत हो गई थी। दंपती का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया जाएगा। मुखाग्नि बड़ी बेटी ममता देगी।

शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं

ग्रामीणों ने खदान में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई थी। इस पर अधिकारियों ने जेसीबी से खुदाई कराई। हालांकि, दंपती के अलावा कोई और शव नहीं मिला। ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी को बताया कि गांव में कई महीनों से कोयले की अवैध खदानें चल रही हैं। हर दिन कई मजदूर सुरंग के अंदर घुसकर कोयला निकालते है। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

70 से ज्यादा लोग करते है कोयले का अवैध खनन

ग्रामीणों ने बताया कि जिस खदान में हादसा हुआ, वह सोन नदी से लगी है। यह एक किलोमीटर में फैली है। यहां हर दिन 70 से ज्यादा लोग कोयले का अवैध खनन करते हैं। फिर समूह बनाकर 3000 रुपए प्रति ट्रैक्टर-ट्रॉली के रेट से कोयला बेच देते हैं। एक समूह 5 मजदूरों का होता है। कोयला बेचकर मिले पैसे आपस में बांट लिया करते हैं।

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने लिया एक्शन

मामले में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने एक्शन लेते हुए इलाके में चल रहीं ऐसी सभी खदानों को बंद करने के निर्देश दिए। तुरंत एक्शन में आते हुए प्रशासनिक अमले ने जेसीबी की मदद से खदानों को बंद करने का काम शुरू कर दिया, जो रातभर चला।

ये भी पढ़ें- एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव टला, GIS के बाद होगा फैसला, भोपाल में पीएम बीजेपी नेताओं और विधायकों के साथ करेंगे बैठक

संबंधित खबरें...

Back to top button