ताजा खबरराष्ट्रीय

मानव तस्करी मामला : 10 राज्यों में NIA की छापेमारी, कई ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी; देखें VIDEO

नई दिल्ली/जम्मू। मानव तस्करी मामले में बुधवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एनआईए की टीमें त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, पुडुचेरी, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर एक साथ पहुंचीं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग मामले से जुड़ी हुई है। NIA सूत्रों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय संपर्क वाले मानव तस्करों के रैकेट का पता लगाने के लिए एनआईए के अधिकारियों द्वारा इन 10 राज्यों में चार दर्जन से अधिक स्थानों की तलाशी ली जा रही है।

म्यांमार का एक नागरिक जम्मू से गिरफ्तार

एनआईए के अधिकारियों ने जम्मू के भटिंडी इलाके से एक म्यांमार नागरिक को गिरफ्तार किया। आधिकारिक ने कहा कि आतंकवादियों से संबंध के सिलसिले में पूरे जम्मू-कश्मीर में कई छापे मारे गए। छापे के हिस्से के रूप में म्यांमार के नागरिक को अवैध अप्रवासियों की झुग्गी बस्ती से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उसे पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन और मानव तस्करी से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले महीने बेंगलुरु से एनआईए की एक टीम ने श्रीलंकाई मानव तस्करी मामले में तमिलनाडु से एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया था। इमरान खान के रूप में पहचाने गए आरोपी ने अन्य सह-आरोपियों के साथ मिलकर श्रीलंकाई नागरिकों को बेंगलुरु और मंगलुरु में विभिन्न स्थानों पर तस्करी की।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में SIA की रेड : टेरर फंडिंग मामले में अनंतनाग और पुलवामा में छापेमारी

संबंधित खबरें...

Back to top button