
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आदमपुर स्थित छावनी पठार में आबकारी टीम ने दबिश देकर अवैध शराब जब्त की गई। बता दें कि शराब से भरे ड्रम गड्ढों में छिपाकर रखे हुए थे। वहीं, घरों में छोटी-छोटी बोतलों में शराब भरकर रखी हुई थी। फिलहाल, इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि शहर से लगे बिलखिरिया के आदमपुर छावनी पठार क्षेत्र में एक निजी स्कूल के पीछे सुनसान जगह पर हाथ भट्टी पर कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सोमवार को 4 टीमों को सुबह साढ़े 8 बजे मौके पर भेजकर छापामार कार्रवाई की गई।
इस दौरान स्कूल के पीछे दो टपरों में हाथ भट्टी पर ड्रम मिले, जिनमें कच्ची शराब बनाई जा रही थी। जहां से आबकारी की टीम ने 500 किग्रा महुआ-लहान और 30 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की है। महुआ-लहान की कीमत 50 हजार रुपए और कच्ची शराब की कीमत 6 हजार रुपए आंकी गई है। आबकारी की टीम ने मौके पर ही एक प्रकरण दर्ज किया है।
आसपास के इलाकों में करते हैं सप्लाई
आबकारी अधिकारियों के मुताबिक, इस इलाके में कई लोग अवैध शराब बनाते हैं और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते हैं। इस पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इसके बाद आज यह कार्रवाई की गई। मौके से कुल 14 ड्रमों में शराब मिली।
अवैध शराब की बिक्री करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे, लेकिन आबकारी विभाग की टीम के आगे उनकी बिल्कुल भी नहीं चली।