जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

मप्र के नेशनल पार्कों में होटल, रिसॉर्ट का किराया 45 हजार तक पहुंचा

नए साल का जश्न मनाने पर्यटकों में उत्साह, एक माह पहले कराई रिसॉर्ट की बुकिंग

हर्षित चौरसिया-जबलपुर। क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद प्रदेश के नेशनल पार्क हैं। इन पार्कों के पास स्थित 5 स्टार होटल, रिसॉर्ट में 30,31 और 1 जनवरी के बीच का एक दिन का रूम रेंट करीब 45 हजार रुपए तक पहुंच गया है। बंजारा टोला ए ताज सफारी कान्हा नेशनल पार्क में ऑनलाइन बुकिंग में 30 दिसंबर के लिए एक रूम का किराया उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर 45 हजार रुपए दिखाया गया है। वहीं बग्गा विलास आई कान्हा में एक दिन के स्टे के लिए 27 हजार रुपए पे करने होंगे। वहीं बांधवगढ़ में बुंदेला बांधवगढ़ रिसॉर्ट में 20 हजार रुपए तक दिखाया गया है।

पर्यटकों के मनोरंजन के लिए करते हैं विशेष इंतजाम : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में स्थित अरन्यक रिसॉर्ट के संचालक अभिषेक दुबे ने बताया कि 25 दिसंबर से न्यू ईयर के पहले सप्ताह तक के लिए बुकिंग लगभग फुल है। पर्यटकों के मनोरंजन के लिए ट्राइबल डांस, अनलिमिटेड स्नेक्स, गाला डिनर दिया जाता है।

एक माह पहले ही करा ली पर्यटकों ने बुकिंग : कान्हा टाइगर रिजर्व के खटिया गेट स्थित यूनाइटेड 21 रिसॉर्ट के संचालक रंजीत मराठा ने बताया कि उनके यहां पर एक माह पहले ही 25 से लेकर 2 जनवरी तक के लिए बुकिंग फुल हो गई है। पीक सीजन में इस बार उन्होंने 15-20 प्रतिशत किराया बढ़ाया है। इसी तरह कान्हा नेशनल पार्क में लगभग सभी रिसॉर्ट 25 से 4 जनवरी के बीच फुल हैं।

सेलिब्रिटी आएंगे, अभी नहीं दे रहे जानकारी

कान्हा व बांधवगढ़ पार्क के सूत्रों की मानें तो कुछ सेलिब्रिटीज भी न्यू ईयर को मनाने के लिए पार्क पहुंचेंगे, लेकिन इनकी जानकारी अभी नहीं दी जा रही है। कई बार सेलिब्रिटी और वीआईपी का स्टे प्रोग्राम कैंसिल भी हो जाता है और पहले से जानकारी होने पर पर्यटकों की भीड़ हो जाती है, जिसे लेकर पार्क प्रबंधन व रिसॉर्ट संचालक परेशान हो जाते हैं।

क्रिसमस से न्यू ईयर के बीच सुबह-शाम की सफारी फुल हो चुकी है। पर्यटकों की संख्या पिछले बार की अपेक्षा अधिक है, लिहाजा सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं। -पीयूष गोयल, डिप्टी डायरेक्टर, कान्हा टाइगर रिजर्व

संबंधित खबरें...

Back to top button