
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला की डिलीवरी के लिए परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो देखा कि वहां ताला लगा है। घंटों तक महिला दर्द में तड़पती रही। ऐसे में महिला की डिलीवरी एंबुलेंस में ही करनी पड़ी, लेकिन नतीजा ये रहा कि समय पर इलाज न मिलने के कारण नवजात ने जन्म लेते ही दम तोड़ दिया।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह मामला रीवा जिले के मनिकवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। ममता रावत (30 वर्ष) पति सुखलाल रावत निवासी ग्राम लढ़ को रविवार की शाम प्रसव पीड़ा हुई। गांव की आशा कार्यकर्ता ने तुरंत जननी एक्सप्रेस बुलाई। जिसके बाद ममता रावत को लेकर मनिकवार स्वास्थ्य केंद्र लेकर रवाना हुए। अस्पताल पहुंचने तक महिला को बहुत तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला जैसे ही अस्पताल पहुंची तो देखा कि अस्पताल में डॉक्टर, नर्स कोई भी मौजूद नहीं था। अस्पताल के गेट पर ताला लटका हुआ मिला। स्थिति कुछ ऐसी बनी कि प्रसव पीड़ा से परेशान महिला का मजबूरी में एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने से नवजात की मौत हो गई। जिसके बाद से महिला का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- Seoni News : पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मां की मौत; बेटे की हालत गंभीर
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : CMHO
इस मामले को पहले तो CMHO डॉ. एनएन मिश्रा ने नजरअंदाज किया, फिर कहा कि हम पूरी जानकारी जुटा रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। संबंधित चिकित्सक के खिलाफ जरूर कार्रवाई की जाएगी।