भोपाल। ताजुल मस्जिद के सामने एबीएम अस्पताल में शनिवार शाम आग लग गई। आग लगने से मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। अस्पताल पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण बेसमेंट में रखे जनरेटर की बैट्री फटना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आग लगते ही मरीजों को अस्पताल की दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया। कई मरीज खुद ही सुरक्षित जगह पर पहुंच गए।
घटना के बारे में शाहजहांनाबाद पुलिस ने बताया कि एबीएम अस्पताल के बेसमेंट में शनिवार शाम करीब 6:45 बजे विस्फोट हुआ, धुंआ उठने लगा। धुंआ अस्पताल के अंदर भरने लगा तो मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तुरंत ही दमकल अमले को दी गई। दमकलों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।