
मप्र के देवास जिले में एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। भौंरासा थाना क्षेत्र के गांव महुड़ी के पास रविवार को चलती नैनो कार में आग लग गई। आग की चपेट में आई महिला की जलकर मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद उसे इंदौर रेफर किया गया है।
#देवास में बर्निंग कार… #टाटा_नैनो कार में जिंदा जली महिला। पति ने कूदकर बचाई जान, VIDEO में देखें भयावह हादसा#Fire #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/a5tFNxU8wv
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 9, 2022
कार से उठी आग की लपटें
जानकारी के मुताबिक, हादसे के शिकार सुनिल पिता चंदर सिंह चौहान (36), पत्नी राधा निवासी कुमारखाड़ी मरीमाता इंदौर निवासी है। दोनों रविवार दोपहर में महूड़ी गांव अपने रिश्तेदार धमेन्द्र नायक के घर नैनो कार क्रमांक एमपी 09 सीके 1039 से पहुंचे थे। यहां से लौटते समय महूड़ी और नराणा के बीच सड़क पर कार में भीषण आग लग गई। कार में बैठी महिला का पति कुछ समझ पाता उसके पहले कार से लपटे उठने लगी। सुनील ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई, फिर भी वह बुरी तरह झुलस गया। लेकिन राधाबाई की जलने से गाड़ी में ही मौत हो गई, जो पूरी तरह गाड़ी में ही जलकर खाक हो गई।
पति को किया इंदौर रेफर
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गांव के लोग पहुंचे और आग को बुझाया। लेकिन, जब तक महिला पूरी तरह जल चुकी थी। सूचना मिलते ही भौंरासा पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल सुनील को एंबुलेंस से देवास जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर किया गया है। कार में आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: दमोह : कुएं के अंदर कार में मिला युवक का शव, दशहरे से था लापता; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका